कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग लगी है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ फायर ब्रिगेड कि 10 गाड़ियां मौजूद हैं. आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Fire in kolkata Fire in kolkata

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग लगी है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ फायर ब्रिगेड कि 10 गाड़ियां मौजूद हैं. आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ फायर ब्रिगेड कि 10 गाड़ियां मौजूद हैं. आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग अब भी मॉल के अंदर बनाए गए दफ्तरों में फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि दो दिन पहले ही 11 जून को कोलकाता के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई थी, जिससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आपदा प्रबंधन की टीम भी वहां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

अचानक नजर आईं आग की लपटें

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट के मुताबिक आग पार्क स्ट्रीट पर एक बहुमंजिला इमारत से सटे रेस्टोरेंट में लगी, जिसके बाद इमारत की ऊंची मंजिलों से गहरा धुआं और आग की लपटें निकलती देखी गईं. आसपास की आवासीय इमारतों और कार्यालयों के लोग आग देखकर डर गए और सड़क पर पहुंच गए.

फॉरेसिंक जांच कर ढूंढने की कोशिश

Advertisement

आग लगने का कारण फॉरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा और अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि रेस्टोरेंट मालिक ने सुरक्षा नियमों का पालन किया था या नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement