कर्नाटक में पूर्व सांसद अनंत हेगड़े पर FIR, मारपीट और जातिगत टिप्पणी के आरोप में एक्शन

कर्नाटक पुलिस ने पूर्व सांसद अनंत हेगड़े के खिलाफ मारपीट, जातिगत टिप्पणी करने के आरोप में FIR दर्ज कर ली है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया कि हेगड़े और उनके साथियों ने सैफ, उनके भाई सलमान और चाचा इलियास खान पर हमला किया, जिससे उनके दांत टूट गए और मुंह से खून बहने लगा. इसी दौरान दूसरे व्यक्ति ने उनके भाई सलमान को कार से बाहर खींचकर मारपीट की.

Advertisement
पूर्व सांसद अनंत हेगड़े. पूर्व सांसद अनंत हेगड़े.

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

पूर्व BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ दबासपेट पुलिस ने एक रोड रेज की घटना में मारपीट, जातिगत अपमान और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पीड़ित ने बीजेपी नेता पर अपनी मां से भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. ये घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब शिकायतकर्ता सैफ खान और उनके परिवार पर कथित तौर पर हमला किया गया.

Advertisement

दबासपेट थाना  पुलिस ने पीड़ित सैफ खान की शिकायत के बाद सोमवार शाम को इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 117(2), 74, 352, 351(3) और 3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और उनका परिवार तुमकुरु में अपने चाचा चांद पाशा के बेटे मैनु की शादी में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 3:40 बजे अपनी इनोवा क्रिस्टा (KA-01-BM-7958) को NH-48 पर निजागल के पास एक सफेद XUV700 (KA-31-P-4500) ने रोका, जिसमें हेगड़े समेत तीन लोग सवार थे. शिकायतकर्ता ने कहा कि घटना के वक्त उनके साथ उनकी मां गुल उन्निसा, भाई सलमान खान, चाचा इलियास खान, चाची जबीना ताज, मकान मालिक की बेटी सानिया और कजिन जबीना खानम मौजूद थीं.

Advertisement

शिकायत के अनुसार, हमलावरों में से एक ने कथित तौर पर चिल्लाते हुए कहा कि वह विभाग से हैं और उनकी गाड़ी को जबरन किनारे लगा दिया.

शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया है कि हेगड़े और उनके साथियों ने सैफ, उनके भाई सलमान और चाचा इलियास खान पर हमला किया, जिससे उनके दांत टूट गए और मुंह से खून बहने लगा. इसी दौरान दूसरे व्यक्ति ने उनके भाई सलमान को कार से बाहर खींचकर मारपीट की, उनके भी मुंह में चोट लगी है और तीन दांत टूट गए हैं.

'परिवार को गोली मारने की दी धमकी'

शिकायत के अनुसार, पूर्व सांसद हेगड़े ने उन्हें मुस्लिम के रूप में पहचानने के बाद अपने साथियों को हमला करने का आदेश दिया. इसके बाद हेगड़े ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता की मां के गले को पकड़ा, उनके कपड़े खींचे, मारपीट की और उन्हें खींच कर जमीन पर गिरा दिया. साथ ही कथित तौर पर एक व्यक्ति जो खुद को गनमैन बता रहा था ने परिवार को गोली मारने की धमकी दी.

'पीड़ितों को आईं गंभीर चोट'

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को गंभीर चोटों के साथ दबासपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  घटना का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने अनंत कुमार हेगड़े को आरोपी नंबर 1 (A1), उनके गनमैन को A2 और ड्राइवर को A3 के रूप में नामित किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement