Advertisement

भोपाल में किसानों के समर्थन में कांग्रेस का राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जनवरी 2021, 12:26 AM IST

कृषि कानून के विरोध में लगभग दो महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं शनिवार दोपहर भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत भी देखने को मिली. दरअसल किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से राजभवन के लिए मार्च निकाला. लेकिन रास्ते में ही उसे पुलिस ने रोक लिया. तनातनी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए उनपर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
7:10 PM (4 वर्ष पहले)

योगेंद्र यादव- जनता के आगे सरकार झुकी

Posted by :- Surendra Verma

योगेंद्र यादव ने कहा कि जनता की ताकत के आगे सरकार झुक गई है. हमारी जीत हुई, उस दिन दुनिया में हमारी ग्लोबल ऑडियन्स भी होगी. ट्रैक्टर पर झांकी की ट्रक से ज्यादा ऊंचाई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैली के टाइम का कोई रूट नहीं है. ट्रैक्टर की संख्या की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई. जहां-जहां हम बॉर्डर पर बैठे हैं उन पर बैरिकेड खुलेंगे और हम आगे जाएंगे. दिल्ली में कोई नहीं रुकेगा, जहां से रैली निकेलगी, वहीं सब वापस भी आएंगे. 

5:20 PM (4 वर्ष पहले)

सुरजेवाला का वार- समाधान के लिए 1 बैठक काफी

Posted by :- Surendra Verma

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कृषि मंत्री कह रहे हैं 12 बैठकों के बाद भी काले कानूनों पर कोई नतीजा नहीं निकला! क्या गिनती जोड़ रहे थे. समाधान के लिए 1 ही बैठक काफी है, इच्छा शक्ति हो तो. 56 इंच की छाती नहीं सीने में दिल चाहिए. जय किसान, जय हिंदुस्तान !

3:37 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर परेड के लिए DL अनिवार्य

Posted by :- Surendra Verma

सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर आमराय भले न बन पाई हो लेकिन 26 जनवरी के मद्देनजर दोनों ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर के किसानों ने इसका खाका भी खींच लिया है. सिक्योरिटी इंचार्ज और प्रवक्ता जितेंद्र सिंह जीतू ने बताया की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है, वहीं वॉट्सएप पर सॉफ्ट कॉपी भी होनी चाहिए. सिर्फ रजिस्टर्ड ट्रैक्टर्स को ही परेड में शामिल होने की इजाजत होगी.

3:28 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में भी किसानों का उग्र प्रदर्शन

Posted by :- deepak kumar

केंद्र सरकार से वार्ता विफल होने के बाद किसान आन्दोलन और भी उग्र हो गया है. आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किसानों ने राजभवन कूच का निर्णय लिया, लेकिन पुलिस ने उनको रास्ते मे ही रोक दिया. पुलिस ने  किसानों को राजधानी में दाखिल नहीं होने दिया. हालांकि इस बीच पुलिस और किसानों में जमकर संघर्ष हुआ.

Advertisement
1:34 PM (4 वर्ष पहले)

भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत

Posted by :- deepak kumar

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को किसानों के समर्थन में प्रोटेस्ट मार्च निकाला. वो राजभवन की तरफ जा रहे थे. लेकिन रास्ते में पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई. जिसके बाद कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इतना ही नहीं उन्होंने वाटर कैनन का भी प्रयोग करना पड़ा. ये सभी कार्यकर्ता जवाहर चौक से राजभवन के लिए पैदल मार्च पर निकले थे. जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को यह कार्रवाई करनी पड़ी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के अलावा जयवर्धन सिंह और कुणाल चौधरी को हिरासत में लिया गया है.

12:37 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात करेगी दिल्ली पुलिस

Posted by :- deepak kumar

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. दोपहर एक बजे के करीब दिल्ली पुलिस किसानों से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस उनसे ट्रैक्टर रैली के आयोजन को लेकर बात करेगी. बीते दो महीने ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए हैं। आंदोलनरत किसान नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि उनकी 26 जनवरी की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली दिल्ली के व्यस्त आउटर रिंग रोड पर ही होगी, जैसा कि पहले तय किया गया था.

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

योगेश को क्राइम ब्रांच से लेकर निकली हरियाणा पुलिस

Posted by :- deepak kumar

हरियाणा पुलिस, संदिग्ध युवक योगेश को लेकर क्राइम ब्रांच से बाहर निकल गई है. योगेश ने बयान दिया था कि किसान नेताओं की हत्या करने का निर्देश उसे सोनीपत के राई थाने के SHO प्रदीप ने दिए थे, लेकिन राई थाने पर प्रदीप नाम से कोई शख्स ही नहीं है. दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने इस संदिग्ध युवक को पकड़ा था. इस संदिग्ध युवक ने कबूल किया कि वह 26 जनवरी के दिन चार किसान नेताओं की हत्या करने के उद्देश्य से आया है.