हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने कृषि कानूनों पर चर्चा की.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आज मुलाकात करेंगे. मनोहर लाल खट्टर किसानों के आंदोलन पर दोनों मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में एक ट्रैक्टर आकर्षण का केंद्र बना है. लोग ट्रैक्टर के साथ सेल्फी ले रहे हैं. 8 टायरों के ट्रैक्टर के साथ के 6 टायरों की एक ट्रॉली है, जिसमें लग्जरी सीटें लगी हुई हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की रैली करने के लिए कोरोना नहीं है, तो संसद सत्र चलाने के लिए दिल्ली में क्यों है। संसद में किसानों के पक्ष में जन प्रतिनिधियों के आक्रोश से बचने के लिए भाजपा सरकार कोरोना का बहाना बना रही है। भाजपा संसदीय-सांविधानिक परंपराओं का क़त्लेआम कर रही है।
भारत किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेताया है और हल क्रांति करने की धमकी दी है. यूपी गेट पर किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि तीन नए कृषि कानून को लेकर अगर सरकार हल नहीं निकाल पाती है तो किसान खुद हल क्रांति करेंगे.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि केंद्र की सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी मांगों को स्वीकार करके. उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह मांग.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'ग्राफिक्स और बुकलेट सहित बहुत सी सामग्री है, जो हाल ही में कृषि-सुधार हमारे किसानों की मदद करने के बारे में विस्तार से बताते हैं. यह NaMo ऐप वालंटियर मॉड्यूल को डाउनलोड किया जा सकता है. इसे पढ़ें और साझा करें.'