किसान आंदोलन के समर्थन में लेफ्ट पार्टियां, कहा- मांग पूरी करें पीएम

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का वामपंथी दलों ने समर्थन किया है. वामपंथी दलों ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो किसानों की मांग पूरी करे. वामदलों ने सोमवार शाम जारी बयान में देशभर में सक्रिय संगठनों और अपने कैडरों से कहा कि वो एकजुट हों और स्थानीय स्तर पर किसानों के समर्थन में उतरें.

Advertisement
सिंधु बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI) सिंधु बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • पार्टी कैडर से किसान आंदोलन में उतरने की अपील
  • केंद्र सरकार से किसानों की मांग मानने को कहा है
  • 'लेफ्ट संगठन एकजुट हों, किसानों का समर्थन करें'

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का वामपंथी दलों ने समर्थन किया है. वामपंथी दलों से केंद्र सरकार से कहा है कि वो किसानों की मांग पूरी करे. वामदलों ने सोमवार शाम जारी बयान में देशभर में सक्रिय संगठनों से कहा कि वो एकजुट हों और स्थानीय स्तर पर किसानों के समर्थन में उतरें.

वामपंथी पार्टियों ने जारी किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने जारी बयान में लेफ्ट संगठनों को एकजुट होने और किसान आंदोलन को सपोर्ट करने का आह्वान किया. सीताराम येचुरी ने कहा कि वामपंथी दल  देशभर में सक्रिय अपने संगठनों को एकजुट करें और किसान आंदोलन को समर्थन दें. उन्होंने इसके लिए किसान संगठन, कृषि मजदूर संगठनों और ट्रेड यूनियन का आह्वान किया.

Advertisement

वामपंथी दलों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को आंदोलित किसानों की मांग पर अमल करना चाहिए ताकि भारतीय कृषि व्यवस्था को बचाया जा सके, खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही उन्हें उचित पारिश्रमिक मिल सके.

लेफ्ट पार्टियों ने किसानों के समर्थन का किया ऐलान

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान सोमवार को दिल्ली बॉर्डर पर लगातार पांचवें दिन भी जमे रहे. दिल्ली में दाखिल होने के तीन रास्तों पर सैकड़ों किसान डेरा डाले हुए हैं. किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए अड़े हुए हैं. केंद्र सरकार ने जिस बुराड़ी मैदान को किसानों के लिए आरक्षित किया था, वह इन किसानों को जेल जैसा लगने लगा है. इस बीच, जो किसान बुराड़ी मैदान पहुंचे थे वो वापस लौट रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement