योगेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलन जीत चुका है, ये तीन कानून मर चुके हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए योगेंद्र ने कहा, 'मैं गारंटी से बोलता हूं कि मोदी सरकार छोड़ दो, उसकी अगली सरकार ले लो. उसकी अगली सरकार ले लो. लेकिन हिंदुस्तान की किसी सरकार की हिम्मत नहीं है कि वह इन तीनों कानूनों को चिमटे से भी हाथ लगाए आगे से.' योगेंद्र यादव के अलावा महापंचायत में दर्शन पाल सिंह, जगमोहन सिंह, गुरमीत सिंह और अमराराम भी शामिल हुए.
दिल्ली मेट्रो ने टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए हैं. अब सभी मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं. सभी लाइनों पर सेवा सामान्य रूप से बहाल कर दी गई हैं.
उत्तर रेलवे का कहना है कि आज किसानों के रेल रोको अभियान की वजह से उत्तर प्रदेश, हरियाणा या पंजाब में रेल सेवाओं पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ज्यादार रेल ट्रैक क्लियर हैं. निश्चित तौर पर कुछ लोग आते हैं, और कुछ समय बाद वहां से चले जा रहे हैं. करीब 20 ट्रेनों को समस्या आई, लेकिन थोड़ी देर तक सेवा बाधित हुई.
कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन के सदस्य 'रेल रोको' अभियान के तहत रेलवे ट्रैक पर बैठ गए.
ओडिशा के पुरी से हरिद्वार तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है क्योंकि किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक को अवरुद्ध कर रखा है.
किसानों का रेल रोको अभियान जारी है. इस अभियान पर रेलवे का कहना है कि इसका काफी कम असर हुआ है, कुल 25 ट्रेनों पर ही इसका असर देखने को मिला है.
किसानों के रेल रोको अभियान का असर दिख रहा है. अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है. गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है. अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है और सुरक्षा सख्त है. 👇
कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए किसानों के रेल रोको अभियान की शुरुआत हो गई है. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में किसानों द्वारा रेल रोकी जाएगी. दिल्ली, यूपी और हरियाणा में इसको लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है. बिहार में भी जन अधिकार पार्टी ने रेल रोकने का काम किया है.
किसानों के रेल रोको अभियान के बीच दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों में एंट्री बंद कर दी गई है. दिल्ली मेट्रो के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें::: Farmers Protest Indian Railways: किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने की खास तैयारी
किसानों की ओर से इससे पहले भी तीन घंटे का चक्का जाम, भारत बंद और ट्रैक्टर रैली जैसे प्रदर्शन किए जा चुके हैं. राकेश टिकैत ने तो ऐलान किया है कि ये सिर्फ रेल रोको नहीं रेल खोलो अभियान होने जा रहा है.
किसानों के इस ऐलान के बाद रेलवे सतर्क है. रेलवे ट्रैक के आसपास 20 अतिरिक्त RPSF की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. मुख्य तौर पर यूपी, हरियाणा और पंजाब में फोकस है क्योंकि किसानों का आंदोलन इन राज्यों में ही सबसे मुखर है.
कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार में बातचीत रुकी हुई है. लेकिन किसानों का आंदोलन अलग-अलग स्तर पर जारी है. गुरुवार को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा, इस दौरान देशभर में रेल को रोका जाएगा.