प्रदर्शनकारियों-सरकार में बनेगी बात? किसान नेता का दावा- शाह ने दिया वार्ता का भरोसा

किसानों और सरकार के बीच बातचीत का सिरा खुला है. किसान नेता बूटा सिंह ने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बातचीत करने का भरोसा दिया है.

Advertisement
किसान नेता बूटा सिंह करेंगे अमित शाह से चर्चा (फोटो क्रेडिट: रितेश मिश्रा) किसान नेता बूटा सिंह करेंगे अमित शाह से चर्चा (फोटो क्रेडिट: रितेश मिश्रा)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • सरकार और किसानों में बातचीत के आसार
  • बूटा सिंह का दावा- अमित शाह का आया फोन
  • शाम तक मिल सकता है आधिकारिक बातचीत का न्योता

किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार एक्टिव हुई है. भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के अध्यक्ष बूटा सिंह ने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार दोपहर को उनसे बात की है. दावा है कि अमित शाह ने आधिकारिक बातचीत का भरोसा दिया है और लेटर देने की बात कही है. 

बूटा सिंह सोमवार दोपहर को टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ये बात कही. बूटा सिंह के मुताबिक, अमित शाह ने दोपहर करीब 12.30 बजे फोन किया और बातचीत के बारे में पूछा. हालांकि, किसान नेता की ओर से बुराड़ी जाने की शर्त मानने से इनकार किया गया. 

अमित शाह ने इस मसले पर फिर भी बात करने की हामी भर दी है और कहा है कि वो शाम तक वार्ता के लिए लेटर भेजेंगे, ऐसे में कल आधिकारिक तौर पर किसानों और सरकार के बीच बातचीत होने की उम्मीद है.

Advertisement

आपको बता दें कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत के लिए पहले भी कोशिश हुई है लेकिन किसान अपनी मांग से हट नहीं रहे हैं. साथ ही किसानों की ओर से सरकार की उस शर्त को नकारा जा रहा है, जिसमें सरकार प्रदर्शनकारियों से बुराड़ी के मैदान में आकर प्रदर्शन करने को कह रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV


किसानों की ओर से कहा गया है कि बुराड़ी का ग्राउंड एक ओपन जेल की तरह है, ऐसे में वो दिल्ली बॉर्डर को छोड़कर नहीं जाएंगे. साथ ही किसानों की ओर से महीनों तक का राशन लाया गया है, ऐसे में वो लंबे वक्त तक रुकने के लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के मसले पर अमित शाह काफी दिनों से एक्टिव हैं. पहले भी अमित शाह ने किसानों से बुराड़ी के मैदान में जाने की अपील की थी, उसके बाद बीते दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजनाथ सिंह, अमित शाह की साझा बैठक हुई थी. 

Advertisement

दरअसल, किसानों की ओर से लगातार एमएसपी, मंडियों को लेकर पुख्ता भरोसे की बात कही जा रही है. और MSP सदा बनी रहेगी, ऐसी बात को कानून का हिस्सा करने को कहा जा रहा है. हालांकि, सरकार की ओर से भरोसा दिया गया है कि MSP और मंडी कभी खत्म नहीं होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement