चीन अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच चीन ने कई बार दावा किया कि वो मुश्किल समय में भारत की पूरी मदद करेगा. लेकिन इस मदद की जगह भारत को सिर्फ धोखा दिया गया है. ये एक ऐसा धोखा है जहां पर चीन द्वारा भारत को चूना लगाया जा रहा है. खबर मिली है कि चीन की तरफ से भारत को घटिया क्वालिटी के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जा रहे हैं. अब ये क्वालिटी में जरूर घटिया हैं, लेकिन चीन की तरफ से इनके दाम भी काफी ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं.
इंडिया टुडे के हाथ वो डॉक्यूमेंट लगे हैं जिनको देख ये साफ समझा जा सकता है कि चीन की तरफ से सिर्फ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, बल्कि कई जरूरी कंपोनेंट्स को भी बदल दिया गया है जिस वजह से उनकी क्वालिटी काफी गिर गई है. अब जब देश में इन घटिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल होगा, तो बड़े स्तर पर तबाही मच सकती है, कई लोगों की जान जाने का भी खतरा खड़ा हो सकता है.
भारत को भेजे जा रहे घटिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
अब कहने को तो चीन में कई कंपनियां इस समय ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बना रही हैं, लेकिन सभी ने अपने दाम बिल्कुल अलग रखे हैं. बात अगर सिर्फ 5 से 10 लीटर वाले कंसंट्रेटर की करें, तो वहां भी दाम में काफी फर्क देखने को मिल रहा है. पिछले दो हफ्तों से तो सिर्फ दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. ये सब भी तब होता दिख रहा है जब चीन की तरफ से लगातार भारत को मदद का आश्वासन दिया जा रहा है. चीनी दूत की तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि चीन की कंपनियों ने इंसानियत दिखाई है, लोगों की जान बचाने पर जोर दिया है, वो भारत की इस मुश्किल समय में मदद करना चाहती हैं. ये उनकी भारत के प्रति सद्भावना है. जो उन्होंने किया है वो तारीफ के काबिल है.
चीन ने दाम भी काफी ज्यादा बढ़ाएं
लेकिन असल सच्चाई इस ट्वीट से बहुत अलग है. इंडिया टुडे को जो डाक्यूमेंट मिले हैं उनके मुताबिक Yuwell नाम की कंपनी भारत को अप्रैल 30 तक ऑक्सजीन कंसंट्रेटर USD 340 पर दे रही थी, लेकिन वहीं मई 12 को कंपनी की तरफ से दाम USD 460 कर दिया गया. चीन की इस हरकत के बाद पूरी दुनिया सोचने को मजबूर हो गई है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि मुश्किल में किसी पर विश्वास किया कैसे जाए. USISPF के CEO मुकेश अघी ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अब कोई भी नेशन सिर्फ एक देश पर अपनी जरूरतों के लिए निर्भर नहीं रह सकता है. उन्होंने कहा है कि जब से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड बढ़ी है, इसके दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. वहीं क्योंकि अभी कई जरूरी उपकरणों की कमी है, उस वजह से दूसरे देशों को मिल रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी खराब क्वालिटी के हैं.
क्लिक करें- भारत के कोरोना संकट का भी चीन उठा रहा फायदा, राजदूत ने जताया विरोध
पुराने ऑडर पर भी ज्यादा पैसे मांग रहे
जानकारी तो ये भी मिली है कि चीन में मौजूद गईं कंपनियां अब चालाकी कर रही हैं. पहले कंसंट्रेटर के लिए ऑडर बुक कर लिया जाता है और फिर उसी ऑडर पर ज्यादा पैसे मांगे जाते हैं. एक भारतीय ग्राहक ने इस बारे में कहा है कि कई फैक्ट्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अप्रैल में ऑडर ले लिया था. कुछ पैसे भी जमा करवा दिए गए थे. लेकिन ऑडर डिलीवर नहीं किया गया. फिर छुट्टियों के बाद उनकी तरफ से उसी पुराने ऑडर पर ज्यादा पैसें मागें जाने लगे. इस लिस्ट में Zhengzhou Olive , Shenzhen Hongxinyuan Electronics जैसी कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने एक ही महीने के अंदर अपने प्रोडक्ट के दाम काफी ज्यादा बढ़ा लिए.
भारत में नहीं हो रहा क्वालिटी चेक
वैसे इस समय चिंता की बात तो ये भी है कि बड़े स्तर पर अभी क्वालिटी चेक नहीं किया जा रहा है. अभी क्योंकि भारत में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले जारी हैं, ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड भी काफी है, ऐसे में उस डिमांड को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम किया जा रहा है. लेकिन चीन, भारत की इसी मजबूरी का फायदा उठा रहा है और मदद के नाम पर घटिया क्वालिटी के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेज रहा है.
गीता मोहन