12 जनपथ के बंगले पर फिर रार, खाली करने से पहले लगाई गई रामविलास पासवान की मूर्ति

रामविलास पासवान (RamVilas Paswan) के निधन के बाद सरकारी आवास 12 जनपथ को खाली करने का आदेश दिया गया था. पिछले दिनों यह बंगला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित हुआ था.

Advertisement
12 जनपथ सरकारी बंगले में रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाई गई 12 जनपथ सरकारी बंगले में रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाई गई

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • अब यह बंगला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित हुआ
  • घर के अंदर रामविलास पासवान स्मृति का बोर्ड भी लगा
  • पिछले 31 साल से 12 जनपथ में रहे थे रामविलास पासवान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित 12 जनपथ सरकारी आवास को खाली कराए जाने को लेकर चर्चा के बीच इस बंगले में रामविलास पासवान की मूर्ति लगा दी गई है. रामविलास के बेटे चिराग ने बंगला खाली करने के लिए कुछ वक्त मांगा था.

रामविलास पासवान के निधन के बाद सरकारी आवास 12 जनपथ को खाली करने का आदेश दिया गया था. पिछले दिनों यह बंगला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित हुआ था. नए केंद्रीय मंत्रियों को बंगला अलॉट होना शुरू हो गया है.

Advertisement

लेकिन अब बंगला खाली करने की चर्चा के बीच रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है. घर के अंदर रामविलास पासवान स्मृति का बोर्ड भी लगा दिया गया है.

घर के अंदर लगा रामविलास पासवान स्मृति का बोर्ड

इसे भी क्लिक करें --- रामविलास पासवान का सरकारी बंगला रेल मंत्री को अलॉट, मां के साथ रह रहे थे चिराग

पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को यह बंगला अलॉट था और उनकी मृत्यु के बाद वहां अभी चिराग पासवान अपनी माताजी के साथ रहते हैं. रामविलास पासवान पिछले 31 साल से 12 जनपथ में रहते थे. 

जानकारी के मुताबिक शहरी विकास एव आवास मंत्रालय के अधीन directorate of estate ने पिछले महीने की 14 तारीख (14 जुलाई) को चिराग पासवान को 12, जनपथ का बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था. जिसके बाद चिराग ने बंगला खाली करने के लिए कुछ और मोहलत मांगी थी. साथ ही यह भी पूछा था कि क्या वो अपने पिता के मृत्यु की पहली बरसी तक 12, जनपथ का सरकारी बंगला अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि चिराग पासवान के चाचा और रामविलास पासवान के भाई केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ये बंगला लेने से ये कहते हुए इंकार कर चुके है कि इससे गलत सियासी संदेश जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement