सेना के निर्माण परियोजनाओं में घोटाले पर एक्शन तेज, CBI को सौंपी गई जांच

LAC पर चीन के साथ तनातनी के बीच सेना में कथित घोटाले की जानकारी सामने आई थी. इसमें मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (MES) के नेतृत्व में निर्माण परियोजनाओं से जुड़ा कथित घोटाला और नकली बिल रैकेट शामिल है. अब इस पूरे मामले को लेकर भारतीय सेना ने अहम फैसला लिया है.

Advertisement
आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (फाइल फोटो) आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (फाइल फोटो)

शिव अरूर

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • निर्माण परियोजनाओं में घोटाले पर सेना सख्त
  • आर्मी मैरिड एकोमोडेशन प्रोजेक्ट की जांच सीबीआई करेगी
  • सीडीएस जनरल रावत की चिट्ठी के बाद एक्शन तेज

LAC पर चीन के साथ तनातनी के बीच सेना में कथित घोटाले की जानकारी सामने आई थी. इसमें मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (MES) के नेतृत्व में निर्माण परियोजनाओं से जुड़ा कथित घोटाला और लद्दाख का नकली बिल रैकेट शामिल है. अब इस पूरे मामले को लेकर भारतीय सेना ने अहम फैसला लिया है. सेना ने जांच और जिम्मेदारी तय करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को शामिल किया है.  

Advertisement

सेना ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में आर्मी मैरिड एकोमोडेशन प्रोजेक्ट की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इसके अलावा उन निर्माणों की एक सूची बनाई जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी MES के पास थी. सेना उन मामलों की जांच भी सीबीआई को सौंप सकती है.

बता दें कि मेरठ परियोजना में निर्माण में ही दिक्कत थी, जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी जिससे इमारतों को ध्वस्त करना पड़ा. अन्य मामले जो संभवतः सीबीआई को सौंपे जाएंगे, उनमें लेह, बेंगलुरु, गुवाहाटी और अहमदनगर में एमईएस निर्माण परियोजनाओं की विभागीय पूछताछ में प्राप्त नकली बिल शामिल है.

देखें: आजतक LIVE TV

भ्रष्टाचार पर आक्रामक कार्रवाई की ये कोशिश सीडीएस जनरल बिपिन रावत द्वारा लिखे गए सितंबर में एक पत्र के बाद शुरू की गई. निर्माण विवाद सेना की चिंता का एक प्रमुख पहलू है, दूसरी वो जमीन हैं जिस पर ये निर्माण परियोजनाएं होती रही हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement