विजय माल्या के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, फ्रांस में 14 करोड़ की संपत्ति जब्त

विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को धन शोधन रोधी कानून के तहत फ्रांस में विजय माल्या की 14 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. 

Advertisement
विजय माल्या (फाइल फोटो) विजय माल्या (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • विजय माल्या के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई
  • फ्रांस में 14 करोड़ की संपत्ति जब्त
  • 2016 से ब्रिटेन में रह रहा विजय माल्या

भगोड़े व्यापारी विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को धन शोधन रोधी कानून के तहत फ्रांस में विजय माल्या की 14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर फ्रांस के 32 एवेन्यू फोक स्थित विजय माल्या की संपत्ति को फ्रांसीसी प्राधिकरण ने जब्त कर लिया है. पीएमएलए के तहत की गई जांच से पता चला कि किंगफिशर एयरलाइंस के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई थी. ईडी ने किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ CBI द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर पीएमएलए के तहत जांच शुरू की.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

आरोपी विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए नामित अदालत के समक्ष एक आवेदन भी भेजा गया था. मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने पिछले साल 5 जनवरी को विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था. विजय माल्या 9,000 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज मामले में आरोपी है. वह मार्च 2016 से ही ब्रिटेन में रह रहा है. विजय माल्या फिलहाल जमानत पर है. साल 2017 के अप्रैल महीने में स्कॉटलैंड यार्ड के द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था. 

इससे पहले ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 64 वर्षीय विजय माल्या को बड़ा झटका लगा था. अप्रैल महीने में वह ब्रिटेन के हाई कोर्ट में भी मुकदमा भी हार गया था. जून महीने में भारत सरकार ने ब्रिटेन से आग्रह किया था कि विजय माल्या को शरण न दी जाए, क्योंकि उसकी इस बात का कोई आधार नहीं है कि भारत में उसके साथ अत्याचार होगा. तब ब्रिटेन सरकार ने यह संकेत भी दिया था कि माल्या का जल्दी ही प्रत्यर्पण हो सकता है. 

Advertisement

बाद में ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि विजय माल्या से जुड़ा एक 'गोपनीय कानूनी' मामला चल रहा है और जब तक इस मामले का समाधान नहीं हो जाता उसका भारत में प्रत्यर्पण संभव नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement