मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में विदेशी पर्यवेक्षक के तौर पर निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल माले पहुंच गए हैं. गोयल मालदीव के निर्वाचन आयोग के न्योते पर वहां गए हैं. टीम ने माले और आसपास 22 मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया.
उन्होंने जाना कि वहां मतदाताओं की पहचान, रजिस्ट्रेशन और मतदान प्रक्रिया और मतदाता बूथ कैसे हैं. इस तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल में उप आयुक्त अजय भादू और प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रमोद शर्मा भी मालदीव गए हैं.
मालदीव में राष्ट्रपति पद के लिए आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबले में जनता ने 9 सितंबर को पहले चरण का मतदान किया है. अगला और फाइनल चरण 30 सितंबर को होगा जब इस चरण में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले शीर्षस्थ दो उम्मीदवारों में मुकाबला होगा.
उसमें जो जीतेगा वही अगले पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति होगा. उम्मीदवार को जीत के लिए पचास फीसदी से ज्यादा मत मिलने चाहिए. भारत से थोड़े अलग तरह से मालदीव निर्वाचन आयोग में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के अलावा तीन आयुक्त होते हैं.
संजय शर्मा