Eid Mubarak Wishes, Happy Eid ul-Fitr 2022, Messages, Quotes, SMS: देशभर में आज (मंगलवार) ईद का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुस्लिम धर्म के लोग 30 दिनों तक रोज़े रखने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद को मनाते हैं. इसके एक दिन पहले लोग चांद का दीदार करते हैं और फिर ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और मिठाई व सेवईं खाते हैं. पूरी दुनिया में लोग इस त्योहार को बहुत धूम धाम से मनाते हैं. आप भी अपने करीबियों, दोस्तों और परिजनों को ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां पढ़िए Eid 2022 Wishes, Quotes, Messages, SMS, Images Live Updates:
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
जिस तरह हंसते हैं फूल उसी तरह आप भी सदा हंसते रहे
हर गम आपसे बना लें दूरी
बस चारों ओर फैली हो खुशियां ही खुशियां
खुदा से हम ये आपके लिए मांगते हैं
मुबारक हो ईद
Eid Mubarak: कोई इतना चाहे हमें बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Eid Messages Wishes: चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी.
Eid Mubarak
Eid 2022: खुशियां रहे बरकत रहे, अल्लाह की रहमत रहे,
दुआ है ये दिल से ये ईद सबसे खूबसूरत रहे
Eid Mubarak 2022: ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक.
रोजेदारों को मीठी ईद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!!
Happy Eid 2022: आज के दिन चारो और खुशियों की फ़िज़ा है आई
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को, अपनों को दे रहा ईदी
आपको भी मुबारक को ये ईद
Happy Eid-ul-Fitr 2022