क्यों बार-बार हिल रही है दिल्ली-NCR की धरती? नेपाल से क्या है कनेक्शन

सवाल है कि आखिर बार-बार दिल्ली क्यों हिल रही है? दिल्ली में बार बार भूकंप क्यों आ रहे हैं? आखिर दिल्ली में जमीन के नीचे क्या चल रहा है, कहीं ये किसी बड़े भूकंप की आहट तो नहीं?

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • साढ़े दस बजे रात भूकंप झटके
  • डर से लोग घरों से बाहर निकले
  • उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली में शुक्रवार रात लोग अभी सोने की तैयारी ही कर रहे थे कि तभी भूकंप के झटके ने उनकी नींद उड़ा दी. कोई बिस्तर छोड़कर भागा तो कोई घर से बाहर निकल आया तो कोई कोई खौफ में आ गया. 

इस भूकंप का असर हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में भी हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान है, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 थी, ये भूकंप रात दस बजकर 31 मिनट और 32 सेकेंड पर आया था.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में बार बार भूकंप के झटके लग रहे हैं. सवाल है कि आखिर बार-बार दिल्ली क्यों हिल रही है? दिल्ली में बार बार भूकंप क्यों आ रहे हैं? आखिर दिल्ली में जमीन के नीचे क्या चल रहा है, कहीं ये किसी बड़े भूकंप की आहट तो नहीं?

पिछले अप्रैल के बाद से दिल्ली-एनसीआर में 16 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. हर बार भूकंप का केंद्र दिल्ली के आस-पास ही था. 16 दिन पहले ही दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली-एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं. इसमें से कुछ दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं. इनके साथ ही कई सक्रिय फॉल्ट्स भी इनसे जुड़ी हुई हैं. 

क्या किसी बड़े भूकंप की आशंका है?

Advertisement

जवाहरलाल नेहरू सेंटर ऑफ एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च में प्रोफेसर सीपी राजेंद्रन ने आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. लेकिन ये कब आएगा और कितना ताकतवर होगा, ये कह पाना मुश्किल है.  

सीपी राजेंद्रन ने 2018 में एक स्टडी की थी. इसके मुताबिक साल 1315 और 1440 के बीच भारत के भाटपुर से लेकर नेपाल के मोहाना खोला तक 600 किलोमीटर लंबी सीसमिक गैप बन गई थी. 600-700 सालों से ये गैप शांत है, लेकिन इस पर लगातार भूकंपीय दबाव बन रहा है. हो सकता है कि ये दबाव भूकंप के तौर पर सामने आए. अगर यहां से भूकंप आता है तो 8.5 तीव्रता तक हो सकता है. डराने वाली बात यही है कि दिल्ली में 8.5 तीव्रता का भूकंप आया तो क्या होगा, कितनी बड़ी तबाही आएगी इसका अनुमान लगाना बहुत मुश्किल नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement