दिल्ली में ई-चार्जिंग स्टेशन लगने शुरू, सोलर एनर्जी से होगी चार्जिंग

एसडीएमसी प्रोजेक्ट सेल के ड्युप्टी कमिश्नर प्रेम शंकर झा ने कहा कि दिल्ली के 109 जगहों पर ये ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. अभी 22 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं. जबकि दोपहिया गाड़ियों के लिए 30 लोकेशन निर्धारित की गई हैं.

Advertisement
ई चार्जिंग स्टेशन ई चार्जिंग स्टेशन

राम किंकर सिंह

  • दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • फिलहाल ये ई-चार्जिंग स्टेशन 8 जगहों पर लगाए गए हैं
  • साउथ एक्सटेंशन I में केवल एक स्टेशन चालू किया गया

साउथ दिल्ली नगर निगम आउटर रिंग रोड पर दोपहिया वाहनों के चार्जिंग स्टेशन लगा रहा है. ये चार्जिंग स्टेशन साउथ एक्सटेंशन I और II, भीकाजी कामा प्लेस, संत नगर और लाजपत नगर 2 में लगाए जा रहे हैं. हालांकि साउथ एक्सटेंशन I में केवल एक स्टेशन चालू किया गया है. ये ई-चार्जिंग स्टेशन 8 जगहों पर लगाए गए हैं. इनकी खूबी ये है कि यह सभी सोलर एनर्जी से चार्ज होंगे. 

Advertisement

एसडीएमसी प्रोजेक्ट सेल के ड्युप्टी कमिश्नर प्रेम शंकर झा ने कहा कि दिल्ली के 109 जगहों पर ये ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. अभी 22 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं. जबकि दोपहिया गाड़ियों के लिए 30 लोकेशन निर्धारित की गई हैं. जहां दोपहिया वाहन चार्ज किए जा सकेंगे. हालांकि अभी राजधानी में निर्माण की मनाही की वजह से फिलहाल काम रुका हुआ है. 

बता दें कि वाहनों के जरिए फैलने वाले प्रदूषण में करीब 2 तिहाई भागीदारी सिर्फ दो पहिया वाहनों की होती है. ऐसे में प्रदूषण काफी कम होगा. वहीं दिल्ली में 24 घंटे ई-व्हीकल्स चल सकेंगे. नो-एंट्री जोन के लिए भी दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी है. 

दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा अधिसूचित तय समय में चिन्हित सड़कों पर चलने और पार्किंग के लिए इलेक्ट्रिक हल्के माल वाहक वाहनों को छूट देने का ऐलान किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement