नशे में धुत युवक पड़ोसियों को दे रहा था गालियां, रोकने पर काट दी पिता की नाक

जाजपुर जिले के रौतारपुर गांव का रहने वाला युवक सोमवार की रात नशे की हालत में घर पहुंचा और अपने पड़ोसियों को गालियां देना शुरू कर दिया. इस दौरान उसके पिता ने बोटो को गली देने से रोका, तो युवक ने अपने पिता की पिटाई की और उनकी नाक काट ली. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • जाजपुर,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

ओडिशा के जाजपुर पुलिस ने मंगलवार को 32 साल के एक युवक को अपने पिता की नाक काटने और दो लोगों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़ित पिता के शिकायत पर पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान विभूति सामल उर्फ मंटू के रूप में हुई है. वह जाजपुर जिले के रौतारपुर गांव का रहने वाला है. बिभूति सोमवार की रात नशे की हालत में घर पहुंचा और अपने पड़ोसियों को गालियां देना शुरू कर दिया. इस दौरान उसके पिता शत्रुघ्न ने बोटो को गली देने से रोका, तो विभूति ने उसके पिता की पिटाई की और उनकी नाक भी काट ली.

नशे में धुत युवक ने पड़ोसियों पर भी किया हमला

शत्रुघ्न की मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके दो पड़ोसी आए और झगड़ा खत्म कराने की कोशिश की. मगर, विभूति ने उन पर भी हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर जाजपुर रोड पुलिस मौके पर पहुंची और विभूति को गिरफ्तार कर लिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए जाजपुर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

जाजपुर रोड पुलिस स्टेशन में तैनात उपेन्द्र कुमार प्रधान ने बताया कि शत्रुघ्न की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपी को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement