देहरादून में बिना लाइसेंस कुत्ता पालना पड़ेगा भारी, नगर निगम ने कड़े किए नियम

देहरादून में कुत्तों के बढ़ते हमलों को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं. नए डॉग लाइसेंसिंग बायलॉज-2025 के तहत अब पालतू कुत्ते के काटने पर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकेगी. साथ ही बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर कार्रवाई होगी.

Advertisement
देहरादून में पालतू कुत्ते के काटने की संख्या बढ़ी है. (Photo: Representational ) देहरादून में पालतू कुत्ते के काटने की संख्या बढ़ी है. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

देहरादून में पालतू कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच नगर निगम ने कुत्ता पालने को लेकर सख्त नियम बनाने का फैसला किया है. खासतौर पर रॉटवीलर जैसी आक्रामक नस्लों से जुड़े मामलों के बाद प्रशासन पर लगातार दबाव बढ़ रहा था. इसी के चलते नगर निगम ने देहरादून डॉग लाइसेंसिंग बायलॉज-2025 को अंतिम रूप दिया है, जो सरकारी गजट में प्रकाशित होने के बाद लागू होंगे.

Advertisement

नए नियमों के तहत अगर कोई पालतू कुत्ता किसी व्यक्ति को काटता है, तो केवल चालान ही नहीं बल्कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकेगी. इनके अलावा नगर निगम को यह अधिकार भी होगा कि वह संबंधित कुत्ते को अपनी कस्टडी में ले सके. नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इसका मकसद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और गैर-जिम्मेदार कुत्ता पालने पर रोक लगाना है.

यह भी पढ़ें: बुलडॉग ने 4 साल की बच्ची का सिर नोंचा, बाल और चमड़ी उधेड़ी… इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम

बायलॉज के अनुसार, तीन महीने से अधिक उम्र के सभी कुत्तों का लाइसेंस कराना अनिवार्य होगा. यह लाइसेंस पंजीकरण या नवीनीकरण की तारीख से एक वर्ष तक वैध रहेगा. लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय एनिमल डॉक्टर द्वारा जारी एंटी-रेबीज टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करना भी जरूरी होगा. बिना वैध लाइसेंस कुत्ता पालने पर नगर निगम कार्रवाई कर सकता है.

Advertisement

लाइसेंसिंग से कुत्तों की संख्या का पता चलेगा!

नगर निगम का मानना है कि लाइसेंस सिस्टम लागू होने से कुत्तों की सही संख्या का आंकड़ा उपलब्ध होगा और समय पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकेगा. इससे रेबीज जैसी गंभीर बीमारियों पर भी नियंत्रण में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में मेड ने पालतू डॉगी को लिफ्ट में पटककर मार डाला, CCTV में कैद हुई बेरहमी, मौके से फरार

देहरादून में पालतू कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ़ीं

शहर में हाल के महीनों में पालतू कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी घायल हुए हैं. इन मामलों ने आम लोगों में डर और नाराजगी पैदा की है. प्रशासन का कहना है कि नए नियमों से कुत्ता पालने वालों की जिम्मेदारी तय होगी और सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement