पहले खंभे से टकराई, फिर गड्ढे में धंस गई... जब विधायक ने खुद चलाई बस तो हुआ ये हाल, देखें वीडियो

डीएमके विधायक सीवीएमपी एझिलारसन के निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को एक नए बस रूट का उद्घाटन किया गया. सरकारी बस को ही झंडी दिखाने के बाद विधायक ने बस को चलाने की कोशिश की. लेकिन जल्द ही वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठे और बस जाकर गड्ढे में धंस गई. इतना ही नहीं बस के गड्ढे मे फंसने से पहले वह बिजली के खंभे से जा टकराई.

Advertisement
बस अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई बस अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक नए रूट पर बस सेवा शुरू की गई. लेकिन इसके उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे डीएमके (DMK) विधायक की उस समय खासी किरकिरी हो गई, जब रूट पर बस को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने उसे चलाने की कोशिश की. 

डीएमके विधायक सीवीएमपी एझिलारसन के निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को एक नए बस रूट का उद्घाटन किया गया. सरकारी बस को ही झंडी दिखाने के बाद विधायक ने बस को चलाने की कोशिश की. लेकिन जल्द ही वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठे और बस जाकर खंभे से टकरा गई. इतना ही नहीं बस के खंभे से टकराने के बाद वह गड्ढे में जा फंसी.

Advertisement

विधायक और लोगों ने बस को लगाया धक्का

बस के गड्ढे में धंसने की वजह से विधायक, डीएमके पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य लोगों को उतरकर बस को धक्का लगाना पड़ा. इस हादसे की वजह से बस का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस पूरी घटना के बाद बस के ड्राइवर ने बस की स्टीयरिंग अपने हाथों में थाम ली. 

(रिपोर्ट: शिल्पी नायर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement