दिशा की गिरफ्तारी का कई शहरों में विरोध, AAP बोली- 21 साल की लड़की से डरी 300 MP वाली सरकार

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवा कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार कर निंदनीय कार्य किया है. 300 सांसदों वाली, 56 इंच की छाती वाली नरेंद्र मोदी की सरकार एक 21 साल की जलवायु एक्टिविस्ट से डरती है. आम आदमी पार्टी मांग करती है भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार दिशा रवि को तुरंत रिहा करे.

Advertisement
बेंगलुरु में दिशा की गिरफ्तारी का विरोध (फोटो-पीटीआई) बेंगलुरु में दिशा की गिरफ्तारी का विरोध (फोटो-पीटीआई)

नोलान पिंटो / पंकज जैन

  • बेंगलुरु/दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST
  • 300 सांसदों वाली सरकार 21 साल की लड़की से डर गई- AAP
  • 'गिरफ्तारी के दस्तावेज सार्वजनिक करे बेंगलुरु पुलिस'
  • टूलकिट मामले में हुई है दिशा रवि की गिरफ्तारी

पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाली दिशा रवि की गिरफ्तारी का देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ है. दिशा रवि को टूलकिट मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिशा पर निकिता जैकब और शांतनु नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर 26 जनवरी को ट्वीटर स्टॉर्म पैदा करने और लोगों में सरकार के खिलाफ असंतोष भड़काने का आरोप है. दिशा की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में प्रदर्शन हुए हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने पर्यावरण के मुद्दे पर काम करने वाली दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से दिशा रवि को तुरंत रिहा करने की मांग के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े किए हैं. 

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवा कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार कर निंदनीय कार्य किया है. 300 सांसदों वाली, 56 इंच की छाती वाली नरेंद्र मोदी की सरकार एक 21 साल की जलवायु एक्टिविस्ट से डरती है. आम आदमी पार्टी मांग करती है भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार दिशा रवि को तुरंत रिहा करे. 

राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी की असल वजह को सार्वजनिक करे.  

Advertisement

राघव चड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्ष के कुछ नेता हैं जो नाराज फूफी की तरह बर्ताव करते हैं. क्या आज ऐसी स्थिति आ गई है कि हम अपने देश के युवा को नाराज फूफी समझकर उन्हें जेलों में बंद करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले एक आदेश में कहा था कि एक दिन के लिए भी किसी की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति से खिलवाड़ होता है तो वह देश और संविधान के खिलाफ है. इसकी भारी कीमत इस देश को चुकानी पड़ सकती है.

मुंबई में भी AAP का प्रदर्शन

दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मुंबई में भी प्रदर्शन किया. मुंबई के कार्टर रोड एम्फीथियेटर में आयोजित कार्यक्रम में आप नेता रुबेन ने कहा कि साइबर मामले में पांच दिनों की पुलिस रिमांड कहीं से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आज सरकार युवाओं की आवाज दबाने का काम कर रही है. आज अगर कोई युवा सरकार से सवाल पूछता है, या सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है.

बेंगलुरु में पुलिस को ज्ञापन

दिशा रवि की गिरफ्तारी के खिलाफ बेंगलुरु में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बेंगलुरु के 70 नागरिकों ने मांग की है कि दिशा रवि की गिरफ्तारी से जुड़े सभी दस्तावेज को सार्वजनिक किया जाए. इनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने दिशा की गिरफ्तारी में अपने अधिकारों का उल्लंघन किया है. दिल्ली पुलिस के ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.  इसके अलावा बेंगलुरु पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए और इस मामले में जांच की जाए. 

Advertisement

चेन्नई में भी छात्र संगठनों का विरोध

दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में चेन्नई में भी कई संगठनों ने आवाज उठाई है. छात्रों का कहना है कि ये आरोप लगाना कि दिशा खालिस्तानी आंदोलन को बढ़ावा देना चाहती है ये बकवास आरोप है जब देश में खालिस्तानी आंदोलन शुरू हुआ था उस वक्त दिशा पैदा भी नहीं हुई थी. चेन्नई सॉलिडरिटी ग्रुप ने कहा कि दिशा की गिरफ्तारी मुद्दों से ध्यान भटकाने की सरकार की साजिश है. 

हैदराबाद से भी उठी आवाज

हैदराबाद में स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ने भी दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया है. इस संगठन ने कहा है कि दिशा पर लगाए गए आरोप हास्यास्पद है. संगठन ने कहा कि एक टूल किल को एडिट करने के लिए ऐसे आरोप लगाना जो कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है बेहद हैरानी भरा है. सरकार को किसानों के असल मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए न कि कार्यकर्ताओं को विलेन घोषित करना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement