केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी आज देश में झूठ और फरेब की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर बन गई है. उनका आरोप है कि कांग्रेस के शाही परिवार ने हमेशा SC, ST और OBC वर्ग को छलने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को अपने दलित विरोधी इतिहास का पता नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी आयातित टूलकिट के जरिए झूठ फैलाने में लगे रहते हैं.
'बाबासाहेब के नाम पर कांग्रेस करती है राजनीति'
राहुल गांधी द्वारा ‘Not Found Suitable’ (NFS) की समस्या उठाने पर प्रधान ने कहा कि ये कांग्रेसी सोच की देन थी, जो बाबासाहेब के नाम पर राजनीति करती है लेकिन उनके आदर्शों का विरोध करती है. मोदी सरकार ने 2019 में ‘The Central Educational Institutions (Reservation in Teacher’s Cadre) Act’ लागू कर इस अन्याय को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि अब आरक्षित पदों में किसी अन्य वर्ग को नियुक्ति नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: बिहार की खुशबू का डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया आश्वासन
धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी बताया कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने दलित, पिछड़ों और शोषित वर्ग को उनके अधिकार नहीं दिए. 2014 में जब UPA सरकार खत्म हुई, तब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में SC, ST और OBC के शिक्षकों के पदों में भारी रिक्तता थी. वहीं, मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद रिक्त पदों को भरने का काम शुरू किया. 2014 में शिक्षकों के पद 16,217 से बढ़कर 18,940 हुए और रिक्त पदों का प्रतिशत 37% से घटकर 25.95% हो गया है. यह प्रक्रिया अब भी चल रही है.
'मोदी सरकार ने शिक्षक नियुक्ति में बहुत सुधार किया'
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल में IITs और NITs में SC, ST और OBC वर्ग के नियुक्ति बहुत कम थी, जबकि मोदी सरकार ने इन संस्थानों में शिक्षक नियुक्ति में बहुत सुधार किया है. साथ ही, मोदी सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए PhD अनिवार्यता को भी खत्म किया है, जिससे अवसर बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें: BJP के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता डॉ. देबेंद्र का निधन, अटल सरकार में थे मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को हर चीज में नकारात्मकता दिखती है. संविधान का बार-बार नाम लेने वाली कांग्रेस खुद बाबासाहेब के संविधान पर हमला कर रही है, लेकिन देश का युवा मानता है कि सामाजिक न्याय का असली काम मोदी सरकार ने किया है और इसके लिए उन्हीं पर विश्वास कायम है.
aajtak.in