108 किलो मिर्ची पाउडर डालकर नहलाया गया पुजारी, अनोखी है वजह

तमिल महीने आदि में पड़ने वाली अमावस्या पर गांव के देवता पेरिया करुपसामी का सम्मान किया जाता है. पहले देवता का दूध से अभिषेक किया जाता है. इसके बाद मिर्च पाउडर का अभिषेक किया जाता है और उन्हें सजाया जाता है. इसके अलावा उन्हें शराब और सिगार भी दिया जाता है.

Advertisement
आदि अम्मावसई त्योहार पर होती है अनोखी रस्म आदि अम्मावसई त्योहार पर होती है अनोखी रस्म

प्रमोद माधव

  • धर्मपुरी,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • तमिलनाडु के धर्मपुरी का मामला
  • यहां परंपरा के चलते पुजारी को मिर्च डालकर नहलाया जाता है

तमिलनाडु के धर्मपुरी में एक पुजारी को पानी में 108 किलो मिर्ची पाउडर डालकर नहलाया गया. आदि अम्मावसई त्योहार पर परंपरा के मुताबिक, नदपन्नाहल्ली के एक मंदिर में पुजारी ने रविवार को पानी में 108 किलो मिर्च पाउडर मिलाकर स्नान किया. 

तमिल महीने आदि में पड़ने वाली अम्मावस्या पर गांव के देवता पेरिया करुपसामी का सम्मान किया जाता है. पहले देवता का दूध से अभिषेक किया जाता है. इसके बाद मिर्च पाउडर का अभिषेक किया जाता है और उन्हें सजाया जाता है. इसके अलावा उन्हें शराब और सिगार भी दिया जाता है. 
 
पुजारी को करना पड़ता है मिर्च के पानी से स्नान

Advertisement

परंपराओं के मुताबिक, इसके बाद मंदिर के पुजारी गोविंधन को भी कई रीति-रिवाज करने पड़ते हैं. जैसे वे हंसिए पर खड़े होकर श्रद्धालुओं की समस्या सुनते हैं. इसके बाद पुजारी को मिर्च यज्ञ से गुजरना पड़ता है. इसके तहत पुजारी को 108 किलो मिर्च पाउडर पानी में मिलाकर उन्हें नहलाया जाता है. लोगों को ऐसा विश्वास है कि ऐसा करने से भक्तों से बुरी आत्माएं और दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं. 

मिर्च के वजह से लोगों का पास खड़े होने भी मुश्किल

जब पानी में मिर्च मिलाई गई तो उसका रंग चमकीला लाल हो गया था. मिर्ची की वजह से लोग यहां आसपास सांस भी मुश्किल से ले पा रहे थे. इसके बावजूद पुजारी ने शांति से मिर्च यज्ञ किया और स्नान किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement