पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर कैसे बनी सहमति? सेना ने बताई युद्धविराम की पूरी कहानी

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पाकिस्तान सेना द्वारा हुए नुकसानों पर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों के हताहत होने की बात की थी. जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया, तो पाकिस्तान सेना ने भारतीय सेना और भारतीय सशस्त्र बलों के बुनियादी ढांचे को भी टारगेट किया.

Advertisement
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम जानकारी दी DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम जानकारी दी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि मेरा पाकिस्तान के DGMO से कल दोपहर 3:35 बजे संपर्क हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 10 मई 2025 शाम 5:00 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर और एयर इंट्रूजन पर विराम लगा, जैसा कि पाकिस्तान के DGMO ने प्रस्तावित किया था. उन्होंने कहा कि हमने 12 मई 2025 दोपहर 12 बजे फिर से बात करने का निर्णय लिया, ताकि इस समझौते को मजबूत और दीर्घकालिक बनाने के तरीके पर चर्चा की जा सके. 

Advertisement

DGMO घई ने कहा कि निराशाजनक रूप से पाकिस्तान सेना ने केवल कुछ घंटों में ही सीजफायर समझौतों का उल्लंघन किया. बल्कि क्रॉस बॉर्डर फायरिंग और ड्रोन आक्रमण करके यह तय किया कि पाकिस्तान हमारी सहमति का पालन नहीं करेगा. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि हमने इन उल्लंघनों का जवाब मजबूती से दिया और आज सुबह हमारे द्वारा एक हॉटलाइन संदेश पाकिस्तान के DGMO को भेजा गया, जिसमें हमने सीजफायर उल्लंघनों के बारे में बताया. साथ ही पाकिस्तान द्वारा इन उल्लंघनों को दोहराए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया की बात कही. उन्होंने में कहा कि हमारे आर्मी चीफ ने हमारे सेना कमांडरों को पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन पर तुरंत और कड़ा जवाब देने के निर्देश दिए हैं.    

PAK ने हमारे बुनियादी ढांचे पर एयर इंट्रूजन और एयर ऑपरेशंस किए'

Advertisement

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पाकिस्तान सेना द्वारा हुए नुकसानों पर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों के हताहत होने की बात की थी. जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया, तो पाकिस्तान सेना ने भारतीय सेना और भारतीय सशस्त्र बलों के बुनियादी ढांचे को भी टारगेट किया. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट आतंकी ठिकानों पर था और बाद में जब पाकिस्तान ने हमारे बुनियादी ढांचे पर एयर इंट्रूजन और एयर ऑपरेशंस शुरू किए, तो हमने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, और निश्चित रूप से उस दौरान हताहत हुए होंगे, लेकिन उनकी संख्या अभी तक आंकी जा रही है. 

'भारत ने अब तक अत्यंत संयम बरता'

ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को संबोधित करते हुए DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भावुक शब्दों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मैं ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए अपने 5 वीर साथियों और उन नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने इस संघर्ष में अपनी जान गंवाई. हमारी संवेदना उन सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ है. उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने यह भी कहा कि भारत ने अब तक अत्यंत संयम बरता है और सभी सैन्य कार्रवाइयां संयमित, उद्देश्यपूर्ण और गैर-उकसाने वाली रही हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता या नागरिकों की सुरक्षा को कोई खतरा हुआ, तो उसका जवाब निर्णायक और कठोर तरीके से दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement