दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ गई है. सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, अभी FSL रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में लगातार कह रही है कि यह एक्सीडेंट केस है, पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ है. हालांकि, लड़की के परिजनों ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए इसे निर्भया जैसा केस बताया था.
दरअसल, 31 जनवरी को दिल्ली के कंझावाला इलाके में पुलिस को एक कार के पीछे शव बंधे होने की सूचना मिली थी. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस को सड़क पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली. जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची, तो शव देखकर हैरान रह गई. उसके जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था. लाश की हालत ऐसी थी कि दिल दहल जाए. इसके बाद पुलिस ने थोड़ी दूर से लड़की की स्कूटी बरामद की थी. स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त थी.
कार एक्सीडेंट में हुई अंजलि की मौत- पुलिस
पुलिस का दावा था कि अंजलि की स्कूटी का कार से एक्सीडेंट हुआ. इसके बाद उसका पैर कार में फंस गया. इससे पहले घिसटती चली गई और आरोपियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब आरोपियों ने आगे कार रोकी तो देखा कि एक शव उनके कार में फंसा है. इसके बाद वे शव को सड़क पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में कार को बरामद कर लिया है और सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर परिजनों ने सवाल उठाए थे.
हादसे के वक्त अंजलि के साथ मौजूद थी उसकी सहेली
सुल्तानपुरी केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. इसमें देखा जा सकता है कि अंजलि रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं अंजलि के साथ उसकी दोस्त भी नजर आ रही है. स्कूटी दोस्त चला रही है जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है. कुछ देर बाद अंजलि कहती है कि वह स्कूटी चलाएगी. इसके बाद वह आगे स्कूटी चलाने लगती है और उसकी दोस्त पीछे बैठ जाती है. इसके थोड़ी देर बाद उसकी स्कूटी आरोपियों की कार से टकरा जाती है. एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह अपने घर चली गई. लेकिन अंजली का पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गया, जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को 13 किमी तक घसीटते रहे.
आज पीड़िता का अंतिम संस्कार
पीड़िता का आज पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पीड़िता के शव को परिवार को सौंपा जाएगा. पीड़िता के मामा ने बताया कि शव को मंगोलपुरी स्थित करण विहार लाया जाएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कुमार कुणाल