दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच से एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ आपराधिक धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कर ली है. लुधियाना संसदीय क्षेत्र से सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. जिन धाराओं के अंदर FIR दर्ज की गई है वे हैं 504, 506. रवनीत बिट्टू पर आरोप है कि उन्होंने एक न्यूज चैनल के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है और धमकी दी है.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और सांसद रवनीत बिट्टू आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब के सांसदों, विधायकों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. आप नीचे के ट्वीट में देख सकते हैं, किस तरह बिट्टू मीडिया से किसानों का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं-
रवनीत बिट्टू पंजाब के विधायकों-सांसदों के साथ करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग तीनों किसान कानूनों को वापस लेने की है.
आनंद पटेल