साइबर अपराधियों विदेश भेजता था सिम, दिल्ली पुलिस ने दबोचा, 5000 सिम कार्ड बरामद

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि उसने अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी करने वालों को सिम कार्ड बेचने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुज कुमार के कब्जे से 5,000 सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद किए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि उसने अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी करने वालों को सिम कार्ड बेचने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने अनुज कुमार के कब्जे से 5,000 सिम कार्ड और 25 मोबाइल फोन बरामद किए.

पुलिस ने बताया कि कुमार को बिहार के गया से चीन, कंबोडिया और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में लोगों को सिम कार्ड की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक कंपनी के सीए ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का निदेशक बताकर उससे 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.

Advertisement

मोबाइल नंबरों और तकनीकी निगरानी के विस्तृत विश्लेषण के माध्यम से अनुज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक बयान में कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि अनुज इस नेटवर्क का षडयंत्रकर्ता है.

अनुज अपने कामों को अंजाम देने के लिए दक्षिण एशियाई टूरिस्ट के लिए गया के प्रमुख पर्यटन केंद्र का फायदा उठा रहा था. एक अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सिम वेंडिंग कैंप आयोजित करके कार्डों की थोक खरीद के लिए सिम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाई जाती थी और एक ही पहचान पर चार से पांच सिम कार्ड जारी किए जाते थे.

उन्होंने कहा कि इन सिम को गया और नेपाल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों तक पहुंचाया जाता था. पुलिस ने कहा कि यह नेटवर्क बॉर्डर के पार काम करने वाले साइबर अपराधियों को पता न लगाए जा सकने वाले सिम कार्डों की निरंतर आपूर्ति करता था.

Advertisement

एयरटेल के 3400 सिम कार्ड बरामद
पुलिस के बयान में कहा गया है कि अनुज ने अब तक भारत के बाहर 1000 से अधिक अवैध सिम कार्ड की आपूर्ति की है. पुलिस ने बताया कि मौके से एयरटेल के 3400 सिम कार्ड और वोडाफोन के बाकी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement