Delhi Weather: दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी! रात में भी 27 डिग्री के पार हुआ पारा, क्या बारिश दिलाएगी राहत?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, 25 अप्रैल, 2019 के बाद से दिल्ली में रात का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो 28 डिग्री सेल्सियस था.

Advertisement
People on road in scorching heat People on road in scorching heat

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

गर्मी के लिहाज से दिल्लीवालों के लिए वीकेंड उमस भरा और लू के चपेट में रहा. यहां तापमान अब 40 के पार जा रहा है. हालात ये है कि देर और और तड़के सुबह भी मौसम में नर्मी देखने को नहीं मिल रही है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान (रात के वक्त) 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है और अप्रैल में छह साल में सबसे अधिक है.

Advertisement

अप्रैल में इतनी गर्मी, छह साल का टूटा रिकॉर्ड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, 25 अप्रैल, 2019 के बाद से यह दिल्ली में रात का सबसे अधिक तापमान है, जब यह 28 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, दिल्ली में शनिवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार चला गया है, जो इस मौसम का सबसे अधिक तापमान है. यह तीन साल में अप्रैल का सबसे अधिक तापमान भी था. रविवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन यह सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा.

आज भी सख्त गर्मी, फिर बारिश दिलाएगी राहत!

मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, तथा अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि अगले दिन आंधी-बारिश के साथ कुछ राहत मिल सकती है. 29 अप्रैल को दिल्ली में बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement