Advertisement

Delhi Weather Live: बारिश के बाद भी दिल्ली की हवा खराब! पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई रौनक... जानें मौसम

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जनवरी 2026, 1:07 PM IST

Delhi Weather Live Updates: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी ने ठंड का असर और तेज कर दिया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, आज दिल्ली‑NCR में बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश के बाद आज दिल्ली के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है, जबकि कई क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है.

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 250 के ऊपर बना हुआ है. (Photo: AP)

कल हुई बारिश के बाद आज दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में AQI 274, नेहरू नगर में 256, जहांगीरपुरी में 261 दर्ज किया गया है.

वहीं, ताजा बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों की खूबसूरती बढ़ गई है. गंगोत्री-यमुनोत्री सहित ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लोग बर्फ का आनंद ले रहे हैं, जबकि राजौरी में लगातार बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई हैं. 

मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...

1:01 PM (एक घंटा पहले)

Delhi AQI: कई इलाकों में हवा खराब

Posted by :- Aman

बारिश के बाद आज दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में AQI 274, नेहरू नगर में 256, जहांगीरपुरी में 261 दर्ज किया गया है.
 

12:20 PM (2 घंटे पहले)

Himachal Snowfall: भारी बर्फबारी के कारण फंसे पर्यटक

Posted by :- Aman

बीते 30 घंटों से मनाली में बर्फबारी रुक‑रुक कर जारी है. हालांकि अभी थोड़ा मौसम साफ हुआ है लेकिन हल्की बर्फबारी अभी भी हो रही है. भारी बर्फबारी के चलते कुल्लू‑मनाली NH‑3 बाधित हुआ है. सड़क पर बर्फ जमने से वाहन जगह‑जगह फंसे हुए हैं. कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है.

बीती रात से मनाली आने वाले पर्यटकों को गाड़ी में ही रात गुजारनी पड़ी. कुल मिलाकर हजारों पर्यटक कुल्लू‑मनाली के बीच फंसे हुए हैं. सड़क को बहाल करना प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है. पर्यटकों ने बताया कि वे घूमने आए थे लेकिन अब घर जाना चाहते हैं. लेकिन सड़क बंद और जाम लगने से घर भी नहीं जा पा रहे हैं. (Input: Manminder Arora)

11:22 AM (3 घंटे पहले)

Kedarnath Snowfall: केदारनाथ में भारी बर्फबारी

Posted by :- Aman

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी ने चारों ओर सफेद चादर बिछा दी है. धाम के सभी पैदल रास्ते बर्फ से ढक चुके हैं और मंदिर प्रांगण में घुटनों तक बर्फ जमी हुई है. वहीं,  त्रियुगीनारायण की खूबसूरती भी ताजा बर्फबारी से और निखर गई है. (इनपुट: प्रवीण सेमवाल)

Photo: ITG
11:13 AM (3 घंटे पहले)

Uttarakhand Snowfall: बर्फबारी का मजा लेने उमड़े पर्यटक

Posted by :- Aman

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल चकराता में सीज़न की पहली बर्फबारी ने इलाके की खूबसूरती में चार‑चांद लगा दिए हैं. आसमान से गिरती बर्फ की सफेद चादर के कारण पहाड़ जन्नत समान प्रतीत हो रहे हैं. नतीजन जैसे ही ताजा बर्फबारी की खबर फैली, वैसे ही चकराता की ओर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. (इनपुट: टीना साहू)

Advertisement
11:02 AM (3 घंटे पहले)

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट

Posted by :- Aman

शनिवार को दिल्ली में एक दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई. साथ ही वायु गुणवत्ता में भी मामूली सुधार देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी, पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश और गलन... कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर भारत, बढ़ी लोगों की मुसीबत

 

10:59 AM (4 घंटे पहले)

Jammu Kashmir Snowfall: वैष्णो देवी में बर्फबारी

Posted by :- Aman

भारी बर्फबारी का असर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के आसपास दिख रहा है. त्रिकुटा पर्वत बर्फ की सफेद चादर में ढके हुए हैं और नजारे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.