Advertisement

Delhi NCR Weather Live: दिल्ली में फिर होगी आज रात से बारिश! IMD का अलर्ट...

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जनवरी 2026, 12:42 PM IST

Delhi NCR Weather Live Updates: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी और आसपास के इलाकों में 31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में मौसम बदलने वाला है. (Photo: PTI)

Weather Today Live Updates: दिल्ली-NCR में आज 31 जनवरी को रात में गरज-चमक और तेज हवाओं (30–40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 1 फरवरी 2026 को भी दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे. सुबह से दोपहर तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश के एक या दो दौर की संभावना है. दोपहर से शाम तक हल्की बारिश हो सकती है.

आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी 3 फरवरी तक बारिश हो सकती है.

मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...

12:42 PM (एक घंटा पहले)

Uttar Pradesh: कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनें लेट

Posted by :- Aman

घने कोहरे के चलते दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. आज शनिवार को यहां कई ट्रेनें लेट हैं. (इनपुट-उदय गुप्ता)

Photo: ITG
11:28 AM (2 घंटे पहले)

Delhi Pollution: नेहरू नगर का AQI 385

Posted by :- Aman

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर दर्ज किया गया है.

  • आनंद विहार – 338 AQI
  • नेहरू नगर – 385 AQI
  • आरके पुरम – 338 AQI
  • जहांगीरपुरी – 313 AQI
  • वजीरपुर – 340 AQI
11:16 AM (2 घंटे पहले)

Delhi-NCR Weather: आज रात से बदलेगा दिल्ली में मौसम

Posted by :- Aman

स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ से पहले ऊंचे स्तर पर बादलों की एक परत दिल्ली और आसपास के इलाकों में छाई रहेगी. इसके चलते आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है. 31 जनवरी की आधी रात के बाद हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है और 2 फरवरी तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 3 दिन बारिश... पंजाब-हरियाणा-राजस्थान में भी अलर्ट, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

 

11:09 AM (2 घंटे पहले)

Himachal Snowfall: मनाली में बर्फबारी

Posted by :- Aman

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर जारी है. मनाली शहर ताजा बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है.

 

Advertisement
11:04 AM (2 घंटे पहले)

IMD Alert: भारत के इन राज्यों में होगी बारिश

Posted by :- Aman

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड में 3 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.

10:53 AM (3 घंटे पहले)

Dense Fog: घने कोहरे का असर

Posted by :- Aman

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) समेत देश के कई हिस्सों में आज भी घना कोहरा छाया रहा.

 

10:48 AM (3 घंटे पहले)

Jammu-Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

Posted by :- Aman

जम्मू-कश्मीर के डोडा में ताजा बर्फबारी जारी है. पहाड़ सफेद बर्फ की चादर से ढक गए हैं.