Advertisement

Delhi-NCR Weather Live: दिल्ली-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट... जानें मौसम

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 जनवरी 2026, 4:01 PM IST

Weather Live Updates: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. आने वाले दिनों में सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. पहाड़ों पर फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने 1 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली-NCR में भी एक बार फिर बारिश होने वाली है.

दिल्ली में फिर बारिश होगी. (Photo: PTI)

30 जनवरी 2026 को दिल्ली-एनसीआर में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कई जगहों पर हल्की धुंध और कुछ जगहों पर मध्यम धुंध रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 18°C से 20°C और न्यूनतम तापमान 9°C से 11°C के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसमें 1 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी 31 जनवरी से 2 फरवरी तक हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सावधान! वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से फिर बिगड़ेगा मौसम, 2 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...

4:01 PM (39 मिनट पहले)

Delhi Weather: 30 जनवरी को दिल्ली-NCR का मौसम

Posted by :- Aman

30 जनवरी 2026 को दिल्ली-NCR में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कई जगहों पर हल्की धुंध और कुछ जगहों पर मध्यम धुंध रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 18°C से 20°C और न्यूनतम तापमान 9°C से 11°C के बीच रहने की संभावना है.

2:02 PM (2 घंटे पहले)

IMD Alert: आंधी-तूफान में सावधान रहें

Posted by :- Aman

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिजली गिरने या आंधी-तूफान की स्थिति में सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है.

  • पेड़ों से दूर रहें: बिजली ऊंचे पेड़ों की ओर आकर्षित होती है. तूफान के समय कभी भी पेड़ के नीचे खड़े न हों.
  • खुले मैदान में: यदि आप बाहर या खुले मैदान में हैं, तो जमीन पर न लेटें. अपने पैरों के बल 'गेंद' की तरह सिमटकर बैठ जाएं.
  • पक्का आश्रय लें: चेतावनी मिलते ही तुरंत किसी मजबूत इमारत में शरण लें.
  • दामिनी ऐप (Damini App): : सटीक और समय पर जानकारी के लिए 'दामिनी ऐप' के अलर्ट पर भरोसा करें.

 

11:51 AM (4 घंटे पहले)
11:04 AM (5 घंटे पहले)

Delhi AQI: कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार

Posted by :- Aman

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर दर्ज किया गया है.

  • आनंद विहार – 331 AQI
  • नेहरू नगर – 315 AQI
  • आरके पुरम – 312 AQI
  • जहांगीरपुरी – 332 AQI
  • वजीरपुर – 308 AQI
Advertisement
10:53 AM (5 घंटे पहले)

Snowfall: मनाली बर्फ की चादर से ढका

Posted by :- Aman

बर्फबारी के बाद मनाली बर्फ की सफेद चादर से ढका नजर आ रहा है.

 

10:46 AM (5 घंटे पहले)

Delhi Rain: जनवरी की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड

Posted by :- Aman

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, जनवरी के महीने में अब तक सफदरजंग वेधशाला में 21 मिमी और पालम एयरपोर्ट पर कुल 36 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि सामान्य तौर पर जनवरी में सफदरजंग का औसत 19.2 मिमी और पालम का 17.2 मिमी होता है. यानी इस बार दिल्ली में 4 साल में सबसे अधिक बारिश हुई है.

10:38 AM (6 घंटे पहले)

Dense Fog: देहरादून में छाया घना कोहरा

Posted by :- Aman

उत्तराखंड के देहरादून में कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया है.

 

10:32 AM (6 घंटे पहले)

Uttarakhand Weather: हरिद्वार में कोहरा

Posted by :- Aman

हरिद्वार में सुबह कुछ हिस्सों में हल्की धुंध और कोहरे का असर देखा गया है.

 

10:28 AM (6 घंटे पहले)

Delhi Weather: जानें आज का मौसम

Posted by :- Aman

IMD के अनुसार, आज दिल्ली-NCR में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 17°C से 19°C और न्यूनतम तापमान 06°C से 08°C के बीच रहने की संभावना है.

Advertisement
10:24 AM (6 घंटे पहले)

Himachal Snowfall: बर्फबारी से सड़कें बंद

Posted by :- Aman

हिमाचल में भारी बर्फबारी के कारण 885 सड़कें बंद हो गई है. इसका असर बिजली-पानी की सप्लाई पर भी देखने को मिला है.