IMD के मुताबिक, उत्तर भारत में अभी अगले 2-3 दिन ठंड और बढ़ेगी. 15 जनवरी के बाद बर्फ और बारिश दोनों मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ने की संभावना है. जिसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बर्फबारी होगी जबकि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पाला पड़ेगा. बता दें कि दिल्लीवालों को लगातार दूसरे दिन तीन डिग्री तापमान का टॉर्चर झेलना पड़ा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी का दूसरा दौर शुरू होने वाला है. वहीं, उत्तर भारत में बारिश से ठिठुरन ओर बढ़ सकती है. राजस्थान के जैसलमेर में न्यूनतम पारा दो डिग्री के करीब पहुंच गया है. हालात ऐसे हैं कि गाड़ियों से लेकर पेड़ पौधों तक पर रात में गिर रहा पाला बर्फ में तब्दील हो गया है.
द्रास, लद्दाख का एक छोटा सा कस्बा है. यह भारत का सबसे ठंडा इलाका माना जाता है, जो लोग बसे हैं. दुनिया में यह साइबेरिया के बाद दूसरा सबसे ठंडा बसा हुआ स्थान है. आजकल यहां दिन में तापमान माइनस 14 डिग्री तक गिर गया है. जबकि रात में यह माइनस 25 डिग्री या उससे भी नीचे चला जाता है. यहां ठंड ऐसी है कि पानी जम जाता है, नदियां बर्फ बन जाती हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 जनवरी तक यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगा. फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पाला गिरने जैसे हालात बन सकते हैं. इस दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली में कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन भी शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह के समय तेज हवा चलने की संभावना है. दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली: शिक्षा निदेशालय के अनुसार, सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक जारी रहेगा.
नोएडा (उत्तर प्रदेश): नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.
गाजियाबाद: नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.
गुरुग्राम (हरियाणा): सरकारी और निजी सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.
पंजाब: यहां भी शीत लहर के कारण स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ाई गई थीं.
घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हैं तो वहीं, ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हुई है. हरियाणा के सोनीपत में आज, 13 जनवरी को सुबह के वक्त भयंकर कोहरा देखने को मिला. जिसकी वजह से विजिबिलिटी जीरो रही. घने कोहरे के कारण गाड़ी चालक इमरजेंसी लाइट के बावजूद भी परेशान दिखे. वहीं, उतर रेलवे की दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.
पंजाब और हरियाणा में पहली बार कई जगहों पर तापमान जमाव (फ्रीजिंग) के करीब यानी 0 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने मंगलवार (13 जनवरी) के लिए भीषण शीतलहर और घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. पंजाब में बठिंडा का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर और फरीदकोट में 1 डिग्री रहा. हरियाणा के गुरुग्राम में बीते दिन यानी सोमवार को पारा 0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इसके अलावा सिरसा, सोनीपत, भिवानी और महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, 12 और 13 जनवरी को रेड अलर्ट था, लेकिन 13 जनवरी के बाद यह खत्म हो गया है. अब 17 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी रहेगा. इस दौरान घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में अभी ठंड-शीतलहल से हालात और भी बिगड़ेंगे. IMD के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में अगले दो से तीन दिनों में हालात और बदतर होने वाले हैं. इन सभी राज्यों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है. वहीं, अगले पांच दिन सुबह के वक्त घना कोहरा रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी का दूसरा दौर शुरू होने वाला है. वहीं, उत्तर भारत में बारिश से ठिठुरन ओर बढ़ सकती है. राजस्थान के जैसलमेर में न्यूनतम पारा दो डिग्री के करीब पहुंच गया है. हालात ऐसे हैं कि गाड़ियों से लेकर पेड़ पौधों तक पर रात में गिर रहा पाला बर्फ में तब्दील हो गया है.
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया है. जहां शीतलहर (Cold Wave) के साथ घना से बहुत घना कोहरा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग का मानना है कि हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं (Himalayan winds) मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ा रही हैं. रात के समय आसमान साफ रहने से जमीन का तापमान बहुत गिर जाता है. उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री कम चल रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जहां अगले दो दिनों तक भीषण ठंड (Severe cold wave) और बहुत घना कोहरा बने रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदूषण बढ़ने के दो मुख्य कारण तापमान में गिरावट और हवा की धीमी गति है. तापमान में गिरावट से ठंडी हवा भारी हो जाती है और जमीन के करीब बैठ जाती है. यह हवा धूल और धुएं के कणों (PM2.5 और PM10) को ऊपर नहीं जाने देती, जिससे प्रदूषण की एक मोटी चादर बन जाती है.
दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोग परेशान हैं तो वहीं, दूसरी तरफ हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली का औसत AQI 293 दर्ज किया गया, लेकिन कई इलाकों पर AQI 300 के पार रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (NCR) के लिए दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर तक की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार), 13 जनवरी के लिए ऑरेंज जबकि 14 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.