दिल्ली मेट्रो के डाबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बीते दिनों एक व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसे वहां खड़े CISF के जवान ने तुरंत मदद पहुंचाई और उसकी जान बचा ली. जवान के इस शानदार काम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खुश हैं और उन्होंने जवान से मिलने की इच्छा जताई है.
शुक्रवार सुबह अमित शाह ने एक वीडियो रिट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अभी इस वीडियो को देखा, जवान के द्वारा देश के प्रति इस भावना को वह सलाम करते हैं. मैंने CISF के डीजी से बात की है और इस जवान से मिलने की इच्छा व्यक्त की है, जिसने एक इंसान की जान बचाई है.’
देखें: आजतक LIVE TV
18 जनवरी को CISF के ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो डाला गया था. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के डाबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास सत्यनरण नामक व्यक्ति को अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद तुरंत वहां मौजूद जवान ने उन्हें CPR दिया. फुर्ती से लिए गए एक्शन के कारण ही सत्यनरण की जान बच पाई, जिसके बाद उन्होंने जवान का धन्यवाद किया.
आपको बता दें कि देश के सभी मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास ही रहती है. स्टेशन पर हर वक्त जवान तैनात रहते हैं, जहां सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की मदद करने की कोशिश भी की जाती है.
aajtak.in