दोस्तों की गर्लफ्रेंड को रोकने के लिए उड़ाई फ्लाइट में बम की अफवाह, पकड़ा गया तो दोस्त हुए फरार

दिल्ली से पुणे जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को गुरुवार को  तब रोकना पड़ा जब एक गुमनाम व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि विमान में बम है. ऐसे में रात 9.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया और CISF द्वारा सभी यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली गई.

Advertisement
अभिनव प्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार अभिनव प्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका निवासी अभिनव प्रकाश (24) को स्पाइसजेट विमान में बम होने की जानकारी वाले फर्जी कॉल के लिए गिरफ्तार कर लिया है. अभिनव ने हाल में पुणे जाने वाले विमान के उड़ान भरने से पहले उसमें बम की फर्जी कॉल की थी ताकि उसके दोस्त स्पाइसजेट की फ्लाइट से जा रही अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ ज्यादा समय बिता सकें.

Advertisement

स्पाइसजेट की उड़ान में बम की फर्जी कॉल

दिल्ली से पुणे जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को गुरुवार को  तब रोकना पड़ा जब एक गुमनाम व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि विमान में बम है. ऐसे में रात 9.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया और CISF द्वारा सभी यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली गई.
 
सभी 182 यात्रियों और क्रू को उतारने के बाद  विमान की पूरी तरह से जांच की गई. उड़ान को सुरक्षित करने और यह सुनिश्चित करने के बाद कि इसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं है, स्पाइसजेट के सुरक्षा प्रबंधक वरुण कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने उस फोन नंबर की जांच की जिससे कॉल किया गया था. इससे द्वारका निवासी अभिनव प्रकाश को ट्रेस किया गया. कुछ ही समय में उसके पते पर छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

'दोस्तों को गर्लफ्रेंड के साथ बिताना था समय'

अभिनव प्रकाश ने खुलासा किया कि उसके दोस्त राकेश उर्फ ​​बंटी और कुणाल सहरावत हाल ही में मनाली गए थे. यहां दो स्थानीय महिलाओं से उनकी दोस्ती हो गई. दोनों लड़कियां स्पाइसजेट की फ्लाइट से पुणे के लिए जा रही थीं लेकिन अभिनव के दोस्तों ने उन्हें बताया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं और उससे फ्लाइट को डिले करने की योजना तैयार करने के लिए कहा थी.

स्पाइसजेट को कॉल कर कहा- फ्लाइट में बम है

अभिनव ने आगे बताया कि फिर तीनों दोस्तों ने स्पाइसजेट एयरलाइंस के कॉल सेंटर पर एक फर्जी बम कॉल करने की योजना बनाई, इस उम्मीद में कि फ्लाइट रद्द हो जाएगी. अभिनव ने तब अपने मोबाइल फोन से स्पाइसजेट को कॉल किया और कहा कि "उड़ान संख्या SG-8938 में बम है". जब स्पाइसजेट के अधिकारियों ने वापस उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उसने उनका फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद अभिनव ने फ्लाइट के अंदर बैठी अपनी महिला मित्रों को कॉल किया. जब अभिनव और उसके दोस्तों पता चला कि फ्लाइट लेट हो गई है या संभवत: रद्द हो गई है, तो उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया.

Advertisement

अभिनव के गिरफ्तार होते ही फरार हो गए दोस्त

जब अभिनव प्रकाश के दोस्तों को पता चला कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, तो वे अपने घरों से भाग गए और पुलिस से फरार हैं. पुलिस अब दोनों युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. अभिनव पिछले सात महीनों से गुरुग्राम के डीएलएफ कुतुब प्लाजा में ब्रिटिश एयरवेज में ट्रेनी के रूप में कार्यरत हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement