CM आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ संदीप दीक्षित ने दर्ज कराया मानहानि केस, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

आतिशी और संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित को चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने फंडिंग की है. इसके बाद कांग्रेस नेता ने दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि केस दर्ज करवाया है.

Advertisement
सांसद संजय सिंह और CM आतिशी सांसद संजय सिंह और CM आतिशी

अनीषा माथुर / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि यह केस कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दर्ज करवाया है. राउज ऐवन्यू कोर्ट ने आतिशी और संजय सिंह को आपराधिक मानहानि का नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने आतिशी और संजय सिंह से जवाब मांगा है. 27 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी.

Advertisement

आतिशी और संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित को चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने फंडिंग की है.

आतिशी और संजय ने क्या कहा था?

पिछले कुछ दिनों से इंडिया ब्लॉक में सहयोगी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अनबन नजर आ रही है. पिछले महीने दिसंबर में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दो टूक कह दिया है कि अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने वाले अजय माकन पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाए. वरना वो अपना फैसला लेंगे. मतलब साफ है कि दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक में टूट हो सकती है.

इसी दौरान सीएम आतिशी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस को फंडिंग कर रही है. इनमें संदीप दीक्षित का नाम भी शामिल है. संदीप दीक्षित को बीजेपी से फंड मिल रहा है. आतिशी ने ऐसी कई सीटों के नाम गिनाए हैं, जहां कांग्रेस को बीजेपी से फंड मिलने का दावाा किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CM आतिशी के खिलाफ ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने किया नामांकन, खुद को बताया कालका मां का बेटा

'बीजेपी ने तैयार की है कांग्रेस की लिस्ट'

संजय सिंह ने कहा कि अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर AAP, इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टियों से कांग्रेस को गठबंधन से हटाने के लिए कहेगी. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची बीजेपी द्वारा तैयार की गई है. AAP को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

संजय सिंह ने आगे कहा, कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को 'एंटी नेशनल' कहा. कांग्रेस पार्टी को 24 घंटे के अंदर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. दिल्ली चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस हरसंभव कोशिश कर रही है. कांग्रेस के अजय माकन बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement