गोवा में केजरीवाल का ऐलान- सरकार बनी तो मिलेगी मुफ्त बिजली और महिलाओं को हर माह ढाई हजार

चुनावी माहौल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  गोवा पहुंचे. उन्होंने एक कार्यक्रम में कई चुनावी घोषणाएं कीं. केजरीवाल ने कहा कि यहां महिलाओं, युवतियों और बेरोजगार युवाओं के लिए हम विशेष रूप से योजनाएं शुरू करेंगे. 

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI FILE) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI FILE)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी देने की घोषणा की
  • गोवा में महिलाओं के लिए कीं चुनावी घोषणाएं

गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कई चुनावी घोषणाएं कीं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है. गोवा की सभी महिलाओं के लिए एक विशेष घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए गृह आधार योजना के तहत 1500 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है.

उन्होंने गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज गोवा की राजनीति में एक नेता करोड़ों रुपये लेकर एक पार्टी से दूसरी पार्टी में चला जाता है. एमएनए रुपये लेकर पार्टी बदल लेते हैं, ऐसे में आज गोवा में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गोवा की विरासत को बचाने के लिए एडवोकेट अमित ने अनशन किया. उन्होंने कहा कि अमित ने गोवा की विरासत को तो बचा लिया, लेकिन अब यहां की गंदी राजनीति को बचाना है.

रोजगार न मिला तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा

केजरीवाल ने कहा कि गोवा में दो किस्म की राजनीति चल रही है. यहां हर रोज नेता पार्टी बदल लेते हैं. किसी भी पार्टी या किसी भी नेता को गोवा की चिंता नहीं है. न यहां शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, न रोजगार पर कोई ध्यान दिया जा रहा है. सभी नेता जोड़तोड़ की राजनीति में लगे हैं. केजरीवाल ने कहा कि गोवा में हमारी सरकार बनी तो दिल्ली की तरह बिजली मुफ्त देंगे. युवाओं को रोजगार देंगे. जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम तीर्थदर्शन योजना भी शुरू करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement