जनरल बिपिन रावत रखा जाए अकबर रोड का नाम, दिल्ली बीजेपी ने NDMC से की मांग

अकबर रोड राजधानी का वीवीआईपी जोन है जो इंडिया गेट चौराहे से लेकर तीन मूर्ति गोल चक्कर तक फैला हुआ है. इसी सड़क पर कांग्रेस कार्यालय और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आवास है.

Advertisement
अकबर रोड का नाम बदलने की यह मांग पहली बार नहीं हुई है. अकबर रोड का नाम बदलने की यह मांग पहली बार नहीं हुई है.

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • अकबर रोड का नाम बदलने की मांग
  • दिल्ली के VVIP इलाके में है अकबर रोड

हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के नाम पर सड़कों के नामकरण की मांग होने लगी है. ताजा मांग दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल की तरफ से की गई है. बीजेपी नेता की मांग है कि लुटियंस दिल्ली में अकबर रोड का नाम बदलकर दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए.

Advertisement

नई दिल्ली नगर परिषद को लिखे सभी पत्र में, नवीन कुमार जिंदल ने कहा, "आपसे अनुरोध है कि जनरल बिपिन रावत के बाद अकबर रोड का नाम बदलकर देश के पहले सीडीएस की यादें स्थायी रूप से दिल्ली में स्थापित की जाएं. मुझे विश्वास है कि परिषद द्वारा जनरल रावत को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.''

VVIP एरिया है अकबर रोड

अकबर रोड राजधानी का वीवीआईपी जोन है जो इंडिया गेट चौराहे से लेकर तीन मूर्ति गोल चक्कर तक फैला हुआ है. इसी सड़क पर कांग्रेस कार्यालय और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आवास है.

वीके सिंह भी लिख चुके पत्र

दरअसल, इस सड़क का नाम बदलने की यह मांग पहली बार नहीं हो रही है. इसस पहले, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी एक पत्र लिखकर अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग की थी. इसे कई बार बदलने की कोशिश भी की जा चुकी है. अक्टूबर में, अकबर रोड के एक साइनबोर्ड को तोड़ दिया गया था और पोस्टर को 'सम्राट  विक्रमादित्य मार्ग' के रूप में घोषित करते हुए पोस्टर लगाए गए थे. तब हिंदू सेना ने यह दावा किया था.

Advertisement

एंड्रयूज गंज का भी नाम बदलने की मांग

इससे पहले, साउथ दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने अपने एंड्रयूज गंज (Andrews Ganj) वार्ड में एक सड़क का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की है. यह मांग स्थाई समिति की मासिक बैठक में की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement