BJP की चुनाव समिति की तीसरी बैठक आज, UP की 24 लोकसभा सीटों पर हो सकता है फैसला
देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की कुल चार लिस्ट जारी की है. वहीं आगे की रणनीति बनाने के लिए आज शाम को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक होने वाली है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर फैसला लिया जा सकता है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक आज होने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में उत्तर प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर लड़ने वाले नेताओं से जुड़ा फैसला लिया जा सकता है. शाम करीब सात बजे उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में होने वाली इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल होंगे.
Advertisement
बीजेपी की इस मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की उन सभी सीटों पर मंथन होगा, जिन पर बीजेपी ने अभी तक कैंडिडेट्स का नाम नही तय किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे दिल्ली पहुंच रहे हैं, वो भी इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक कुल चार लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 195 नामों का ऐलान किया और फिर 72 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट आई. इसके बाद 9 और 15 कैंडिडेट्स की तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की गई.
बीजेपी अब तक महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों की 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इसमें यूपी की 51 लोकसभा सीटें शामिल थी. पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारने का ऐलान किया.
दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 10 राज्यों से कुल 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए. इसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल किए गए, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कर्नाटक के CM रह चुके बसवराज बोम्मई और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का नाम शामिल है.
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 9 नामों को जगह दी है. इसमें चेन्नई साउथ तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, कोयंबटूर से बीजेपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई सहित कई चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया.
बीजेपी के द्वारा शुक्रवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की गई, जिसमें तमिलनाडु की एक और पुडुचेरी की 14 यानी कुल 15 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया.
कुमार अभिषेक