आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी (Atishi) पर एक बार फिर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "आतिशी के परिवार से दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के साथ घनिष्ठ संबंध थे, जिन्हें 2001 के संसद हमले के मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.
स्वाति ने कहा कि आतिशी के माता-पिता 2016 में दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल थे, जो 2001 के संसद हमले के मामले में दोषी ठहराए गए अफजल गुरु की याद में आयोजित किया गया था. मालीवाल के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन आतिशी के माता-पिता और सैयद अब्दुल रहमान गिलानी ने किया था.
'भगवान दिल्ली की रक्षा करे...'
राज्यसभा सांसद ने आगे दावा किया, "कश्मीर की आजादी की वकालत करने वाले और अफजल गुरु का महिमामंडन करने वाले नारे लगाए गए. जिनमें “एक अफजल मरोगे तो लाखों पैदा होंगे” नारा भी शामिल था. आतिशी मर्लेना के माता पिता ने “Arrest and torture of Syed Geelani” नाम से लेख लिखे हैं. भगवान दिल्ली की रक्षा करें."
इससे पहले मंगलवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को चुनने के पार्टी के फैसले की आलोचना की और दावा किया कि उनके परिवार ने दोषी आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी. 2001 के संसद हमले में अपनी भूमिका के लिए दोषी ठहराए गए अफजल गुरु को 2013 में फांसी दी गई थी.
यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी के पिता, जिन्हें लेकर स्वाति मालीवाल कर रहीं वार
aajtak.in