राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से की बात, अफगानिस्तान पर हुई चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के द्विपक्षीय संबंध और अफगानिस्तान के हालातों पर चर्चा हुई.

Advertisement
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो-PTI) अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो-PTI)

अभिषेक भल्ला

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • राजनाथ सिंह और लॉयड ऑस्टिन की बात
  • अफगानिस्तान के हालातों पर हुई चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) के बीच सोमवार को फोन पर बात हुई. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के साथ-साथ अफगानिस्तान के हालातों (Afghanistan Crisis) पर भी चर्चा हुई.

इस बातचीत के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसे 'गर्मजोशी' बताया. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ गर्मजोशी से बात हुई. हमने अफगानिस्तान की स्थिति समेत द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय मामलों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.'

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के बीच सोमवार शाम को टेलीफोन पर बात हुई. दोनों ने अफगानिस्तान, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. इसके साथ ही दोनों के बीच रक्षा सहयोग पर भी चर्चा हुई. दोनों ने रक्षा सहयोग में बारीकी से काम करने उम्मीद जताई. इसके अलावा आतंकवाद को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई.

दोनों नेताओं ने हाल ही में अफगानिस्तान में चलाए गए इवैक्युएशन ऑपरेशन में आपसी सहयोग की सराहना की और अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए लगातार संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.

ये भी पढ़ें-- तालिबान राज में अफगानिस्तान में रीग्रुप हो रहा है अलकायदा, CIA की रिपोर्ट में कई दावे

22 सितंबर को अमेरिका जा सकते हैं मोदी

22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं. वहां पर उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से भी हो सकती है. अफगानिस्तान में हुई उठापठक के बीच मोदी का अमेरिकी दौरा काफी माना जा रहा है. 25 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी जा सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरे के दौरान अफगानिस्तान और चीन को लेकर जो बाइडेन से बात कर सकते हैं. 

Advertisement

इस सब के अलावा 24 सितंबर को QUAD देशों का महत्वपूर्ण सम्मेलन हो सकता है जिसका हिस्सा प्रधानमंत्री मोदी भी बनने जा रहे हैं. पीएम मोदी और बाइडेन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा के इस सम्मेलन का हिस्सा बनने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement