PM मोदी ने डबल डेकर मालगाड़ी को दिखाई थी हरी झंडी, अब पूछा- बताओ कितने कंटेनर्स हैं?

वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर दौड़ती मालगाड़ी का एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इसमें पूछा गया कि बताइए इस ट्रेन में कितने कंटेनर्स हैं. यूजर्स से इसपर कमेंट करने को कहा गया.

Advertisement
पीएम मोदी (फोटो- PTI) पीएम मोदी (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST
  • पीएम मोदी ने मालगाड़ी से जुड़ा वीडियो रीट्वीट किया
  • ट्वीट में कंटेनर्स की संख्या पूछी गई
  • पीएम ने डबल डेकर मालगाड़ी को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऐसी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाई, जिसकी लंबाई 1.5 किमी है और डबल कंटेनर ले जाने की व्यवस्था है. प्रधानमंत्री ने अब इसी मालगाड़ी से जुड़े एक वीडियो को रीट्वीट किया और जवाब पूछा है. 

दरअसल, वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर दौड़ती मालगाड़ी का एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इसमें पूछा गया कि बताइए इस ट्रेन में कितने कंटेनर्स हैं. यूजर्स से इसपर कमेंट करने को कहा गया. इसी ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्वीट किया और सवाल किया कि कोई जवाब. वहीं, कुछ यूजर्स ने मालगाड़ी में कंटेनर्स की संख्या 42, 84, 92 तो कुछ ने 176, 232 बताई. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने  वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के रेवाड़ी-मदार खंड को देश को समर्पित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में मालगाड़ियों की स्पीड को बढ़ाया जा रहा है, जो रफ्तार पहले 25 KMPH थी अब उसे 90 KMPH तक पहुंचाया जा रहा है.

पीएम बोले कि ये कॉरिडोर सिर्फ आधुनिक मालगाड़ियों के लिए रूट नहीं है, बल्कि देश के तेज विकास के कॉरिडोर भी हैं. इस कॉरिडोर से हरियाणा, राजस्थान के दर्जनों जिलों के स्थानीय उद्योगों को लाभ मिलेगा.

रेवाड़ी-मदार खंड के शुरू होने से राजस्थान और हरियाणा के रेवाड़ी- मानेसर, नारनौल, फुलेरा और किशनगढ़ इलाके में स्थित विभिन्न उद्योगों को लाभ होगा और यह काठुवास में स्थित कॉनकोर के कंटेनर डिपो के बेहतर इस्तेमाल को भी संभव बनायेगा.

Advertisement

रेवाड़ी -मदार खंड हरियाणा (लगभग 79 किलोमीटर, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी) और राजस्थान (लगभग 227 किलोमीटर, जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर) में स्थित है. इसमें नौ नवनिर्मित डीएफसी स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से छह- न्यू डबला, न्यू भगेगा, न्यू श्री माधोपुर, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू सकून और न्यू किशनगढ़-क्रॉसिंग स्टेशन हैं. जबकि अन्य तीन- रेवाड़ी, न्यू अटेली और न्यू फुलेरा- जंक्शन स्टेशन हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement