मणिपुर हिंसा पर बोले CPI नेता डी राजा- राज्य के CM अक्षम, लोगों का भरोसा उठ रहा

डी राजा ने कहा, समस्या किसने पैदा की? मणिपुर के मुख्यमंत्री अक्षम हो गए हैं. वहां लोगों का भरोसा उठ गया है. उन्होंने कहा, हमने सुना और मालूम चला कि स्थिति जटिल और परेशान करने वाली बनी हुई है. यह पूरे देश और उसके भविष्य के लिए चिंता का विषय है.

Advertisement
CPI नेता डी राजा- फाइल फोटो CPI नेता डी राजा- फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है. हाल ही में विपक्षी पार्टियों की बैठक भी होनी है. सियासी पार्टियां मणिपुर हिंसा पर भाजपा सरकार को लगातार घेर रही हैं. इसी कड़ी में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद डी राजा ने मणिपुर हिंसा को लेकर बयान दिया है. डी राजा ने कहा, समस्या किसने पैदा की? मणिपुर के मुख्यमंत्री अक्षम हो गए हैं. वहां के लोगों का भरोसा उठ गया है.

Advertisement

डी राजा ने कहा है कि विभिन्न राजनीतिक दलों कांग्रेस, जद (यू), सीपीआई, टीएमसी, आप, एआईएफबी, एनसीपी और आरएसपी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने हमें मणिपुर हिंसा को लेकर बताया है कि पूर्वोतर के राज्य में क्या हो रहा है और वहां के लिए क्या दृष्टिकोण होना चाहिए.

डी राजा ने कहा, हमने उन्हें सुना और मालूम चला कि स्थिति जटिल और परेशान करने वाली बनी हुई है. यह पूरे देश और उसके भविष्य के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, आज मणिपुर ऐसी उथल-पुथल से गुजर रहा है और जहां तक भाकपा का संबंध है, मैंने उनसे कहा है कि हम मणिपुर के लोगों की चिंताओं और कष्टों को बाटेंगे. हम मणिपुर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. 

जदयू नेता केसी त्यागी का पीएम मोदी पर हमला
उधर, मणिपुर हिंसा के बीच पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर जदयू नेता केसी त्यागी का बयान सामने आया है. हम पीएम के अमेरिका दौरे के खिलाफ नहीं हैं. इससे पहले भी कई पीएम दौरा कर चुके हैं. 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है यह एक सीमावर्ती राज्य है. म्यांमार से आतंकियों की घुसपैठ जारी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद और विधायक राज्य में आपातकाल घोषित करने की मांग कर रहे हैं. राज्य युद्ध क्षेत्र बन गया है. अमेरिका जाने से पहले पीएम को एक बार मणिपुर का दौरा करना चाहिए. केसी त्यागी ने कहा कि आम सहमति के लिए विपक्षी दलों को बुलाया जाना चाहिए. जब भारत का राज्य जल रहा है तो प्रधानमंत्री का दौरा निराशाजनक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement