Cyclone Tauktae: पी305 पर सवार 261 लोगों में से 189 लोगों को बचाया गया, तलाश जारी

भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने बार्ज पी305 पर सवार 261 लोगों में से 189 लोगों को बचा लिया है. सोमवार को यह बार्ज तौकते तूफान के चलते डूब गया था.

Advertisement
तौकते तूफान के चलते लापता हुए लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. (PTI फोटो) तौकते तूफान के चलते लापता हुए लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. (PTI फोटो)

साहिल जोशी / अभिषेक भल्ला

  • मुंबई/दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST
  • 261 लोगों में से 189 लोगों को बचाया गया
  • लापता लोगों की तलाश जारी
  • मदद में जुटी नौसेना और कोस्ट गार्ड

भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने बार्ज पी305 पर सवार 261 लोगों में से 189 लोगों को बचा लिया है. सोमवार को यह बार्ज तौकते तूफान के चलते डूब गया था. एफकॉन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि हमें इस बात का बेहद दुख है कि पी305 पर सवार लोगों में से 22 लोगों की मौत हो गई है. हम इस बात से आहत हैं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिजनों के साथ है.

Advertisement

बयान में आगे कहा गया कि हमारा ध्यान अब अन्य लापता लोगों का पता लगाना और उनकी जान बचाना है. यह जितना जल्दी संभव हो किया जाएगा. राहए एवं बचाव कार्य जारी रहेगा. हम भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड का धन्यवाद करते हैं. ये लोग लगातार लापता लोगों को तलाशने में जुटे हुए हैं. लोगों की सुरक्षा और बचाव हमारी प्राथमिकता है.

कंपनी की तरफ से कहा गया कि हम इस संकट की घड़ी में मदद का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमें पता है कि जान गंवाने वाले लोगों की जान की कीमत किसी भी तरीके से चुकाई नहीं जा सकती. लेकिन हम उनके परिजनों की आर्थिक सहायता करने के लिए तैयार हैं. हमारी कंपनी की हेल्पलाइन नंबर खुले हैं. लापता लोगों के परिजन किसी भी मदद और जानकारी के लिए हमसे संपर्क साध सकते हैं.

Advertisement

नौसेना ने लगाई पूरी ताकत

आईएनएस कोच्चि के कमांडिंग अफसर एस सिक्वेरिया ने कहा कि यह काफी चुनौती भरा था. समुद्र में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. विजिबिलिटी भी जीरो थी. यहां तीस फीट ऊंची लहरें चल रही हैं. इस दौरान वॉरशिप गहरे समंदर में थी. लेकिन पूरी ताकत के साथ बचाव कार्य जारी रखा गया. उन्होंने कहा कि एयर ऑपरेशन काफी मुश्किल था. सिक्वेरिया ने बताया कि  तेज हवाओं और ऊंची लहरों के बीच यह ऑपरेशना काफी मुश्किल भरा रहा. मुंबई और गुजरात में भारतीय नौसेना का राहत और बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement