Cyclone Ditwah News: तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पास ‘दित्वा’ का असर हुआ कम, IMD ने क्या बताया?
Posted by :- Sakib
चक्रवाती तूफान 'दित्वा' दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और से जुड़े उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर एक गहरे दबाव (डीप डिप्रेशन) में कमजोर हो गया है. यह तूफान पिछले 6 घंटों के दौरान 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा है. आज, 30 नवंबर 2025 को शाम 5:30 बजे IST पर यह उसी क्षेत्र में केंद्रित था. इसका केंद्र करीब 11.8°N अक्षांश और 80.6°E देशांतर पर था. यह डीप डिप्रेशन कडलूर से 90 किमी पूर्व, पुडुचेरी से 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 140 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गहरे दबाव के केंद्र की उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों से न्यूनतम दूरी लगभग 80 किमी है. इसके उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के लगभग समानांतर उत्तर की ओर बढ़ने और कल, 1 दिसंबर की सुबह तक और अधिक कमजोर होकर एक दबाव में बदलने की संभावना है.
दोपहर बाद ही कमज़ोर हुआ 'दित्वा'
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'दित्वा' दोपहर 2:30 बजे IST पर डीप डिप्रेशन में कमजोर हो गया था. उस समय यह कडलूर से लगभग 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और पुडुचेरी से 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. इसका केंद्र उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों से करीब 80 किमी की न्यूनतम दूरी पर था.
यह सिस्टम उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के लगभग समानांतर उत्तर की ओर बढ़ेगा. आज, 30 नवंबर की आधी रात तक यह सिस्टम उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटरेखा से 40 किमी की न्यूनतम दूरी पर और कल, 1 दिसंबर की सुबह तक 20 किमी की न्यूनतम दूरी पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में केंद्रित रहेगा.
(मिलन शर्मा के इनपुट के साथ)