कुड्डालोर: अंतिम विदाई में भी मुश्किल, पानी में डूबकर शव को ले जाते हैं श्मशान घाट

तमिलनाडु के कुड्डालोर में इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को अपनी जान खतरे में डालनी पड़ गई.

Advertisement
फोटो सौ. (Aajtak) फोटो सौ. (Aajtak)

अक्षया नाथ

  • कुड्डालोर,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • तमिलनाडु के कुड्डालोर में सामने आई प्रशासन की लापरवाही
  • गांव में श्मशान घाट ना होने से लोगों को हो रही परेशानी
  • अंतिम संस्कार के लिए नदी को पार करके जाना पड़ता है दूसरे गांव

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को अपनी जान जोखिम डालनी पड़ गई. दरअसल, जिले के कीरमंगलम गांव में एक शख्स की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कुछ लोग मजबूरन एक गहरी नदी को पार करते दिखे, ताकि मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सके.

जब लोग शव को लेकर नदी पार कर रहे थे, तो पानी उनकी गर्दन तक पहुंच गया था. नदी इतनी गहरी थी कि उनकी जान भी जा सकती थी. लोगों ने बताया कि उनके गांव में कोई भी श्मशान घाट नहीं है, जिसके चलते उन्हें दूसरे गांव जाना पड़ता है. और उस गांव तक पहुंचने के उन्हें नदी को पार करना ही पड़ता है.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि शंकरन नाम के एक व्यक्ति का हाल ही में निधन हो गया था. उसका अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को अपनी जान जोखिम  में डालनी पड़ी.

उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण कुड्डालोर की नदियां ऊफान पर हैं. पानी का स्तर काफी बढ़ गया है. उन्हें नदी में ना जाने की चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन अंतिम संस्कार करना भी जरूरी था. इसलिए लोगों ने जान की परवाह किए बिना नदी को पार किया और मृतक का अंतिम संस्कार किया.

लोगों द्वारा नदी पार करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है. जिसके बाद अब प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है. लोगों ने प्रशासन से सवाल किया है कि गांव में श्मशान घाट क्यों नहीं बनाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement