सीरम की Covovax वैक्सीन को WHO ने दी इमरजेंसी यूज की मंजूरी, पूनावाला ने बताई बड़ी जीत

ओमिक्रॉन खतरे के बीच WHO ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन Covovax  को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कोरोना की लड़ाई में एक और बड़ा फैसला ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि Covovax  वैक्सीन ज्यादा असरदार और सुरक्षित है.

Advertisement
Covovax को इमरजेंसी यूज की मंजूरी Covovax को इमरजेंसी यूज की मंजूरी

मिलन शर्मा

  • ,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • Covovax वैक्सीन को WHO ने दी इमरजेंसी यूज की मंजूरी
  • पूनावाला के सीरम इंस्टीट्यूट की है Covovax वैक्सीन

ओमिक्रॉन खतरे के बीच WHO ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन Covovax  को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कोरोना की लड़ाई में एक और बड़ा फैसला ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि Covovax  वैक्सीन ज्यादा असरदार और सुरक्षित है.

Covovax वैक्सीन को WHO ने दी इमरजेंसी यूज की मंजूरी

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि कोवोवैक्स वैक्सीन को सीरम ने Novavax कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया है. जितने भी ट्रायल अभी तक किए गए हैं, ये वैक्सीन काफी असरदार साबित हुई है. इसी वजह से WHO ने 9वीं वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. WHO का कहना है कि कम इनकम वाले देशों को इन वैक्सीन से काफी फायदा होगा और वहां पर कम समय में तेज टीकाकरण किया जाएगा.

इस बारे में WHO की  Dr Mariângela Simão बताती हैं कि नए वेरिएंट के बीच वैक्सीन ही एक असरदार टूल है जो लोगों को गंभीर बीमारियों से बचा सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि Covovax वैक्सीन को इसलिए मंजूरी दी गई है कि जिससे कम इनकम वाले देशों में टीकाकरण की स्थिति को सुधारा जा सके. उनके मुताबिक 41 देश ऐसे हैं जहां पर अभी भी 10 प्रतिशत से भी कम टीकाकरण चल रहा है, वहीं 98 देश ऐसे भी सामने आए हैं जहां पर 40 प्रतिशत के आंकड़े को नहीं छुआ गया है.

Advertisement

फुल लाइसेंस के लिए रहेगा इंतजार

वैसे कुछ समय पहले ही नोवावैक्स-एसआईआई की इस वैक्सीन को इंडोनेशिया और फिलीपींस में भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी गई है. भारत में भी आपतकाल इस्तेमाल के लिए आवेदन कर दिया गया है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि कोरोना की लड़ाई में कोवोवैक्स वैक्सीन निर्णायक भूमिका निभाने वाली है.

कोवोवैक्स वैक्सीन की बात करें तो इसे 2 से 8 °C के तापमान में रखा जा सकता है. इस वैक्सीन का ज्यादा असर तब होगा जब इसकी दो डोज दी जाएंगी. वैसे सीरम की इस वैक्सीन को भी तब हरी झंडी दिखाई गई है जब इसके फेज 2 और 3 के ट्रायल के नतीजों को अच्छे से स्टडी किया गया. कई एक्सपर्ट और WHO की टीम ने काफी रिसर्च के बाद कोवोवैक्स वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी है. लेकिन अभी फुल लाइसेंस के लिए कंपनी को लगातार WHO को वैक्सीन से जुड़े जरूरी डेटा देने होंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement