बूस्टर डोज के रूप में CORBEVAX को मंजूरी, जानें कब और कितने रुपये में लगाई जाएगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने CORBEVAX टीके को वयस्कों को लगाने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि यह टीका उन्हें लगाया जाएगा, जिन्हें कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या 26 सप्ताह हो चुके हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब आपने पहली और डोज किसी और वैक्सीन की ली हो, बूस्टर डोज किसी और कंपनी की.

Advertisement
CORBEVAX वैक्सीन CORBEVAX वैक्सीन

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए जैविक ई की CORBEVAX वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लिए अनुमति दे दी है, जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की खुराक ली हैं. CORBEVAX वैक्सीन के 12 अगस्त, 2022 से सार्वजनिक और निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसे CoWIN ऐप के जरिए बुक किया जा सकता है. भारत का पहला स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट CORBEVAX टीका फिलहाल 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को लगाया जा रहा है. 

Advertisement

इस शर्त पर लगाया जाएगा टीका 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने CORBEVAX टीके को वयस्कों को लगाने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि यह टीका उन्हें लगाया जाएगा, जिन्हें कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या 26 सप्ताह हो चुके हैं. देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग कोई टीका बतौर ऐहतियाती खुराक लगाया जाएगा.

CORBEVAX वैक्सीन की कीमत

सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज देने का एलान किया था. हालांकि CORBEVAX वैक्सीन की कीमत निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए 250 रुपये होगी. वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को सभी शुल्कों समेत अधिकतम 400 रुपये चुकाने होंगे.

Advertisement

4 जून को वैक्सीन को मिली थी मान्यता 

4 जून को हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल और वैक्सीन कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने घोषणा की थी कि उसके कॉर्बेवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा 6 महीने के बाद अप्रूव किया गया है. वहीं पिछले महीने वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने 18 साल से ज्यादा उम्र के वयस्कों के लिए जैविक ई के कॉर्बेवैक्स को हेट्रोलोगस बूस्टर के रूप में सिफारिश की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement