ओडिशाः कोरोना संक्रमण का खौफ, 15 घंटे तक घर के बाहर पड़ा रहा शव

मृतक विनोद ठाकुर 5 दिन पहले तमिलनाडु से लौटा और उसे बुखार था. उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन कुछ समय बाद में उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
प्रशासन ने कराया युवक का अंतिम संस्कार (फोटो-सुफियान) प्रशासन ने कराया युवक का अंतिम संस्कार (फोटो-सुफियान)

मोहम्मद सूफ़ियान

  • बरगढ़ ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • 5 दिन पहले तमिलनाडु से आया था युवक
  • बरगढ़ के पदमपुर के जमुताबहाल गांव का केस
  • प्रशासन ने युवक का कराया अंतिम संस्कार

देशभर में कोरोना को लेकर बेहद खराब स्थिति को देखते हुए लोगों के मन में खौफ बैठ गया है. परिजनों में कोरोना संक्रमण का खौफ इस कदर रहा कि एक घर के बाहर 15 घंटे तक शव पड़ा रहा.

मामला ओडिशा के बरगढ़ जिले पदमपुर क्षेत्र के जमुताबहाल गांव का है जहां करीब 15 घंटे तक एक व्यक्ति का शव घर पर पड़ा रहा.

Advertisement

मृतक विनोद ठाकुर 5 दिन पहले तमिलनाडु से लौटा और उसे बुखार था. उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन कुछ समय बाद में उसने दम तोड़ दिया.

उसका अंतिम संस्कार करने कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया. उन्हें डर था की उसका मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुआ होगा और इस वजह से 15 घंटों तक शव घर पर पड़ा रहा.

बाद में, सूचना पाने पर घासीलोट बीडीओ निरंजन सा और तहसीलदार पुष्पक प्रधान मौके पर पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement