देशभर में कोरोना को लेकर बेहद खराब स्थिति को देखते हुए लोगों के मन में खौफ बैठ गया है. परिजनों में कोरोना संक्रमण का खौफ इस कदर रहा कि एक घर के बाहर 15 घंटे तक शव पड़ा रहा.
मामला ओडिशा के बरगढ़ जिले पदमपुर क्षेत्र के जमुताबहाल गांव का है जहां करीब 15 घंटे तक एक व्यक्ति का शव घर पर पड़ा रहा.
मृतक विनोद ठाकुर 5 दिन पहले तमिलनाडु से लौटा और उसे बुखार था. उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन कुछ समय बाद में उसने दम तोड़ दिया.
उसका अंतिम संस्कार करने कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया. उन्हें डर था की उसका मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुआ होगा और इस वजह से 15 घंटों तक शव घर पर पड़ा रहा.
बाद में, सूचना पाने पर घासीलोट बीडीओ निरंजन सा और तहसीलदार पुष्पक प्रधान मौके पर पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार किया गया.
मोहम्मद सूफ़ियान