Coronavirus Updates: कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, नए केस 3 लाख से कम, लेकिन मौतें अभी भी 4100 पार

देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम नए कोरोना केस (New Corona Cases) सामने आए हैं जबकि कोविड-19 महामारी की चपेट में आए 4100 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं.

Advertisement
Corona in India, Covid-19 Death toll latest updates today 17 May (फाइल फोटो-PTI) Corona in India, Covid-19 Death toll latest updates today 17 May (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • भारत में घटी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
  • देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम नए केस
  • कोरोना मरीजों की मौतों का सिलसिला जारी

Coronavirus in India, Covid-19, Latest Updates: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन कोविड मरीजों के मरने वालों की संख्या अभी गिरावट नहीं आई है. देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि कोविड महामारी की चपेट में आए 4100 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.81 लाख नए केस सामने आए हैं. जबकि 3.78 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं. जबकि महाराष्ट्र में मौतों का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

देश में कोरोना के 35 लाख के अधिक एक्टिव केस (Active Cases) हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार (17 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस-  2,81,386
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए  - 3,78,741
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,106
  • देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,49,65,463
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,11,74,076
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,74,390 
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 35,16,997
  • कुल वैक्सीनेशन - 18,29,26,460

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या घटी है. साथ ही कोरोना संक्रमण की दर भी 16.98 प्रतिशत हो गई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत एक्टिव केस 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

Advertisement

दिल्ली में घटा पॉजिटिविटी रेट 
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 456 नए मामले आए और 262 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी गिरकर 10.40 फीसदी पर आ गया है, जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. बता दें कि दिल्ली में 11 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 9.43 फीसदी थी. दिल्ली में अभी 62 हजार सात सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र में कम नहीं हो रही मौतों की संख्या
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. हालांकि, प्रदेश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बेहद चिंताजनक बना हुआ है. महाराष्ट्र में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 389 नए केस आए और एक दिन में कोरोना से 974 लोगों की मौत हुई. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1544 केस आए और 60 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के चार लाख 69 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Daily Covid Cases in India (DIU Report)

यूपी में कोरोना के 1 लाख 63 हजार के करीब एक्टिव केस
यूपी में कोरोना के 10 हजार 682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 24 हजार 837 मरीज ठीक हुए हैं. एक दिन में प्रदेश में कोरोना से 311 लोगों की जान गई है. उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक लाख 63 हजार के करीब एक्टिव केस हैं.

Advertisement

दिल्ली-हरियाणा में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पड़ोसी राज्य हरियाणा में लागू लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है. वहीं, पंजाब में लागू पांबदियां अभी जारी रखने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर ढील देना सही नहीं है. इसलिए लॉकडाउन की अवधि 24 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाई गई है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की है.

जानें किस राज्य में कब तक लॉकडाउन
- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) को सोमवार, 24 मई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया है.
- झारखंड ने सख्त प्रावधानों के साथ लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 27 मई तक बढ़ाया गया है.
- छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी 28 जिलों में कोविड-19 लॉकडाउन का विस्तार 31 मई तक करने का निर्णय लिया है.
- पंजाब में नाइट कर्फ्यू समेत राज्य में लागू कोविड संबंधी पाबंदियों को 31 मई तक बढ़ाया गया.
- पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 मई से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
- बिहार में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 25 मई तक किया गया है.
- राजस्थान में 10 से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगाया है.
- ओडिशा में 5 मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन है.
- गोवा सरकार ने 9 मई से 24 मई तक कर्फ्यू लगाया है.
- तमिलनाडु में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन है.
- पुडुचेरी में लॉकडाउन को 10 मई से 24 मई तक बढ़ा दिया है.

Advertisement

कर्नाटक में एक दिन में 400 से अधिक मरीजों ने तोड़ा दम
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. एक दिन में कर्नाटक में कोरोना के 31 हजार 531 केस आए हैं जबकि कोविड की चपेट में आए 403 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी बेंगलुरू में कोरोना के मामले में कमी आ रही है. 

केरल में 4 लाख 40 हजार से अधिक एक्टिव केस
केरल में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार के करीब नए केस आए जबकि कोरोना संक्रमण से 89 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी कोरोना के चार लाख 40 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित चार जिलों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. जिन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है उनमें तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, त्रिशूर और मल्लापुरम शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement