Corona Update: 24 घंटे में 30 हजार नए मामले, 431 मरीजों की मौत, इन राज्‍यों में बढ़ रहा खतरा

Covid Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए केस दर्ज किए गए हैं. 5 राज्यों से कोरोना के 84.95%  नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 57.84% केस हैं.  केरल में अकेले 17,681 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.

Advertisement
Coronavirus in India Latest Updates Today Coronavirus in India Latest Updates Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • बीते 24 घंटे में कोविड के 30,570 नए केस दर्ज
  • बीते 24 घंटे में 38,303 कोरोना मरीज हुए ठीक

Coronavirus in India Latest Updates Today: भारत में कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड के मामले 30 हजार के पार जा पहुंचे हैं, जो कल यानी 15 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबले 12.5 फीसदी ज्यादा हैं. हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़ने से एक्टिव मामले घटे हैं, साथ ही देश में पहले के मुकाबले टीकाकरण की प्रकिया भी तेज हो चुकी है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए केस दर्ज किए गए हैं. 5 राज्यों से कोरोना के 84.95% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 57.84% केस हैं.  केरल में अकेले 17,681 मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं महाराष्ट्र में 3,783, तमिलनाडु में 1,658 और आंध्र प्रदेश में 1,445 केसेज पाए गए. देश में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 3,42,923 रह गए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 30,570
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज - 38,303
  • पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें- 431
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,42,923
  • देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,33,47,325 
  • अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 3,25,60,474
  • देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा-  4,43,928

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,47,325 पहुंच गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 431 मरीजों की मौत के बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,43,928 पहुंच गया है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या अब घटकर 3,42,923 हो गई है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 8,164 की गिरावट दर्ज की गई है. भारत में फिलहाल मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.64 प्रतिशत पहुंच चुकी है.

Daily Covid Cases in India (DIU Report)


देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 431 मरीजों की जान गई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 208 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 56 कोविड मरीजों की मौत हुई है. 

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 38,303 लोग सही हुए हैं. इसी के साथ कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या 3,25,60,474 पहुंच चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 76,57,17,137 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में  64,51,423 लोगों को वैक्सीनेट किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement