जांबाज जनरल को देश की भावभीनी श्रद्धांजलि, आज 'अंतिम सफर' पर निकलेंगे वीर सपूत

पालम एयरपोर्ट पर एक-एक कर पार्थिव शरीर बाहर लाए गए. इस दौरान सबसे पहले जनरल विपिन रावत का शव बाहर लाया गया. इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. शव पहुंचते ही परिजन फफक पड़े.

Advertisement
CDS जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CDS जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • शुक्रवार को दी जाएगी CDS को अंतिम विदाई
  • केरल से लेकर कश्मीर तक लोगों ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर गुरुवार को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाए गए. जिस विमान में देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर लाया गया, उसी विमान में उनकी पत्नी मधुलिका का शव भी था. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने पहुंचकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अपर्ति की. इसके साथ ही केरल से लेकर कश्मीर तक वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई.

Advertisement

 

 

नम आंखों से पिता CDS जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देतीं बेटियां.

पालम एयरपोर्ट पर एक-एक कर पार्थिव शरीर बाहर लाए गए. इस दौरान सबसे पहले जनरल विपिन रावत का शव बाहर लाया गया. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. शव पहुंचते ही परिजन फफक पड़े. इस दौरान सभी वीर सपूतों के परिजन वहां मौजूद रहे. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CDS के परिजनों से भी मिले. 

श्रद्धांजलि देते फफक पड़े परिजन

जनरल विपिन रावत समेत हादसे में जान गंवाने वाले सपूतों को केरल से लेकर कश्मीर तक में श्रद्धांजलि दी गई. वहीं कुन्नूर में जब CDS के शव को लाया जा रहा था तो लोगों ने फूल बरसाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इतना ही नहीं कश्मीर के लाल चौक पर भी लोगों ने वीर सपूतों को नम आंखों से याद किया. वहीं सूरत में बच्चों ने भी श्रद्धांजलि दी.  

Advertisement
श्रद्धांजलि देते फफक पड़े परिजन
भोपाल में श्रद्धांजलि देते लोग

 

हादसे में इन वीर सपूतों की गई जान
हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा ने जान गंवाई थी.

बनारस में घाट पर श्रद्धांजलि देते लोग
सूरत में श्रद्धांजलि देते लोग

शुक्रवार को दी जाएगी अंतिम विदाई
अधिकारियों के मुताबिक अभी जनरल रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और विवेक कुमार के पार्थिव शरीरों की पहचान हुई है. तय कार्यक्रम के अनुसार, शुक्रवार सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे. फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. कल यानी शुक्रवार को CDS को अंतिम विदाई दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement