महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के बीच BMC ने 46 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया है. ये जुर्माना मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से वसूला गया. बता दें कि मुंबई में तेजी से कोरोना फैल रहा है, ऐसे में BMC ने सख्त नियम बनाए हैं.
केरल में आज 2055 नए कोरोना के मामले दर्ज़ किए गए. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 24,231 है. वहीं कुल मामलों की संख्या 10,86,669 है.
उत्तराखंड में आज 257 नए मामले सामने आए हैं जिससे अब कुल केस का आकड़ा 99, 515 तक पहुंच गया है.
कर्नाटक में आज कोरोना के 2,886 नए मामले सामने आए हैं, 1, 179 रिकवर हो चुके हैं तो 8 लोगों की मौत दर्ज हुई है. अब तक कुल 9,83,930 मामले सामने आ चुके हैं. कुल 9,50,167 रिकवरी हो चुकी है और कुल 12, 492 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.
जिला प्रशासन ने सार्वजनिक होली खेलने पर लगाया प्रतिबंध लगा दिया है. जिलाधीश डॉ यश गर्ग ने वीडियो जारी कर जनता के नाम संदेश जारी किया है.
जिलाधीश ने तमाम फार्म हाउस ,मैरिज लॉन, बैंक्विट हाल या अन्य पब्लिक प्लेस पर होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेशों की पालना हो इसके लिए चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. आईपीसी की धारा 188 के तहत पार्टी आयोजित करने वालों और संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस ने सभी से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत होली मनाई जाए. डीसी गुरुग्राम ने कहा है कि महामारी से निपटने में करें जिला प्रशासन का सहयोग करें.
मुंबई नगर निगम क्षेत्र में बिना मास्क के सार्वजनिक रूप से चलने वाले नागरिकों से मार्च 2020 से लेकर अब तक 46 करोड़ 87 लाख 57 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. मुंबई पुलिस अब तक 4 करोड़ 35 लाख 78 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है. उपनगरीय रेलवे में बिना मास्क के यात्रा करने वालों से 35 लाख 41 हजार 800 रुपये वसूले जा चुके हैं.
कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए अब बिहार सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने को मना कर दिया है. होली त्योहार की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले होलिका दहन के अवसर पर कम से कम संख्या में व्यक्ति एकत्रित होंगे और इस अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक होगा. शबे बारात के अवसर पर कम से कम व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठा होंगे.
महाराष्ट्र में कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन प्रतिबंध 5 अप्रैल तक बढ़ाया गया.
आज दिल्ली में फिर से 1, 558 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज कराई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 91, 703 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. संक्रमण दर 1.70% है. सक्रिय मामले कुल 6, 625 हैं और अब दिल्ली में कुल 1, 506 केंटेन्मेंट जोन हैं. रिकवरी रेट 97.31% है और डेथ रेट 1.68% है.
सिविल सर्जन के अनुसार आज महाराष्ट्र के नागपुर जिले में आज 3,688 नए मामले सामने आए हैं. 3,227 रिकवरी हुई है पर पिछले 24 घंटों में 54 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 2,14,850 मामले सामने आ चुके हैं. कुल रिकवरी 1,72,634 हुई हैं और 4873 मौतें हो चुकी हैं. टेस्टिंग की बात करें तो अब तक कुल 16, 535 टेस्ट किए जा चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 947 नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 8,97,810 तक पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की 12 राज्यों के साथ हुई बैठक में जिन 46 कोरोना प्रभावित जिलों में ध्यान देने की बात कही है उसमें सबसे ज्यादा जिले महाराष्ट्र के हैं. महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 25 जिले प्रभावित हैं. गुजरात के 4, हरियाणा के 3, तमिलनाडु के 3, छत्तीसगढ़ के 2, मध्य प्रदेश के 2, पश्चिम बंगाल के 2, दिल्ली में 1 , जम्मू कश्मीर में 1 , कर्नाटक में 1 , पंजाब में 1 और बिहार में 1 जिला कोरोना प्रभावित है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की. राज्यों / केंद्र शासित क्षेत्रों को 46 जिले जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं वहां कड़े नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों पर ध्यान देने की सलाह दी.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के फैलते कहर को रोकने के लिए सभी से अपने घर पर ही होली का त्योहार मनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि बीमारी से लड़ने के लिए आपका योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए घर पर रहकर अपने अनुष्ठानों का अभ्यास करें.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि उनके दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है कि नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वाड ने 26 मार्च 2021 को 758 यात्रियों को फेस मास्क ठीक से न पहनने और सामाजिक दूरियों का पालन करने के लिए दंडित किया.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'कोरोना वायरस के मामले अभी थोड़े ज्यादा हुए हैं, इसको रोकने के हमने लिए टेस्टिंग बहुत ज्यादा बढ़ा दी है. रोज 85,000-90,000 टेस्ट हो रहे हैं, ये देश की औसत टेस्टिंग से पांच गुने से ज्यादा है. अस्पतालों में बेड अभी पर्याप्त हैं.'
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 5,81,09,773 डोज दी गई हैं. टीकाकरण में 60% हिस्सा आठ राज्यों का है. महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 50-50 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54,94,759 टीके लगे हैं.
14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत की कोई खबर नहीं है. ये 14 राज्य हैं- असम, ओडिशा, पुडुचेरी, लद्दाख , दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, लक्षद्वीप, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एंड निकोबार द्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश.
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी से कुल 291 मौतें हुई हैं. 75.6% मौतें सिर्फ 5 राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 112 मौतें हुईं हैं, इसके बाद पंजाब में 59 मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ में 22, केरल में 14 और कर्नाटक में 13 मौतें हुई हैं.
ओडिशा ने 26 मार्च को 210 नए कोविड 19 के मामले सामने आए. 73 रिकवर हो चुके हैं तो वहीं 1 मौत की सूचना है. अब तक कुल मामले 3,39,904 हो चुके हैं. कुल 3,36,482 रिकवर हो चुके है. सक्रिय मामले 1,449 हैं और कुल मौतें 1,920 दर्ज कराई गई हैं.
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,52,647 हैं. इन कुल सक्रिय मामलों में से 73% सिर्फ तीन राज्यों से हैं. कुल एक्टिव केस में महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का 73% हिस्सा है. महाराष्ट्र में अकेले 62.69% सक्रिय मामले हैं. यहां कुल सक्रिय मामले 2,83,772 हैं. केरल में 24,584 और पंजाब में 22652 एक्टिव केस हैं.
पिछले 24 घंटों में 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 79.57% केस छह राज्यों से हैं. ये 6 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 36,902, पंजाब में 3,122, छत्तीसगढ़ में 2,665, कर्नाटक में 2,566, गुजरात में 2,190 और मध्य प्रदेश में 2,091 मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'लॉकडाउन की कोई संभावना नही है. लॉकडाउन करके देखा गया था, उसके पीछे एक लॉजिक था. उस समय किसी को नहीं पता था कि वायरस कैसे फैलता है. तब कहा गया था कि संक्रमित होने से लेकर खत्म होने तक 14 दिन का साइकिल है. तब एक्सपर्ट का कहना था कि अगर 21 दिनों के लिए एक्टिविटी को लॉक कर दें तो वायरस फैलना बंद हो जाएगा. फिर भी लॉकडाउन बढ़ता गया लेकिन इसके बावजूद कोरोना खत्म नहीं हुआ. मुझे लगता है कि लॉकडाउन समाधान नहीं है.'
देश में अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 5,81,09,773 खुराकें दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में 26,05,333 टीके दिए गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54,94,759 वैक्सीन लगाई गई हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,97,69,553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,64,915 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 62,258 नए मामले सामने आए हैं और 291 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 30,386 मरीज इस वायरस से ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना के कुल मामले 1,19,08,910 हो गए हैं. अभी तक 1,12,95,023 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के 4,52,647 एक्टिव केस हैं. वहीं मौत का कुल आंकड़ा 1,61,240 हो गया है.